आपकी Dream life क्या है?
आप अपने लिए किस तरह का भविष्य चाहते हो?
जिंदगी के एक पड़ाव पर आकर हमें इन सवालों के जवाब मिल जाते हैं। पर फिर भी हम अपनी जिंदगी में नए goals बनाते रहते हैं। नये सपने देखते रहते हैं। क्योंकि थोड़े से प्रयास करने के बाद आपको अपना पहला सपना असंभव लगने लगता है।
याद रखो। इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं होता। हम खुद ही उसको असंभव और संभव बनाते हैं।
कोई चीज असंभव तभी हो सकती है, अगर वो unrealistic हो। पर यह तुम्हारे सपने हैं और तुम कोई भी unrealistic सपना तो नहीं देखोगे। उस सपने को पाना असल जिंदगी में संभव था, तभी तुमने वो सपना तुमने देखा। यहीं सोचकर शुरुआत की थी ना की आप इस सपने को पूरा कर ही लोगे।
पता है क्या होता है?
हम एक फैसला लेते हैं कि मुझे अपनी जिंदगी में यहीं करना है। बहुत ही उत्साह और खुशी के साथ उस काम को करने लगते हैं और जब कभी रास्ते में कोई challenges आ जाए। हमारा आत्मविश्वास और हमारी हिम्मत वहीं से कम होनी शुरू हो जाती है।
फिर हम सोचने लगते हैं कि हम इतने काबिल नहीं है और give up कर देते हैं और कोई और नए goals सेट कर लेते हैं और फिर यही चीजें दोबारा दोहराती हैं।
असल में जब हम किसी चीज को पाने का फैसला लेते हैं तो हम उसमें सफलता पाने को लेकर पूरी तरह से sure होते हैं। पर यह तो जिंदगी है। भगवान के हमेशा plans होते हैं आपकी परीक्षा लेने के लिए, आपकी हिम्मत को देखने के लिए और यह देखने के लिए आप अपने सपनों को लेकर कितने निर्धारित हैं।
इसलिए रास्ते में challenges तो आएंगे ही। अगर आप अपने सपनों को लेकर पूरी तरह से determined हो, तो आपको इन challenges से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आपको सिर्फ सामने अपना goal दिखेगा जिसे आप को पाना है और तुम उसको पाकर रहोगे।
आपको क्या लगता है कि आप दुनिया में अकेले हो जिसने बड़े सपने देखे हैं?
नहीं।
इस दुनिया में आधे से ज्यादा लोग खुद को करोड़पति बनाने का सपना देखते हैं। बहुत से लोग हैं जो खुद को एक प्रसिद्ध इंसान बनाने का सपना देखते हैं। पर इनमें से कितने लोग यह कर पाते हैं।
1% लोग
इसका कारण पता क्या है?
शुरुआत में थोड़ी सी मेहनत करने के बाद जब तुम्हें वो चीज असंभव लगने लगती है, तुम उसको वहीं छोड़ देते हो। क्योंकि रास्ते में तुम्हें किसी मुश्किल का सामना करना पड़ा।
एक महान इंसान में कहां है –
“Winners are ordinary people with extraordinary determination.”
लोग असफल होते हैं क्योंकि उनमें determination की कमी है। चलो सपनों की बात छोड़ो। अगर तुम्हें अपने determination को परखना है तो अपनी जिंदगी की छोटी–छोटी चीजों को ही देख लो।
आप खुद से कहते हो–
- मैं कल सुबह जल्दी उठुंगा।
- मैं कल सुबह से कसरत करना शुरू करूंगा।
- मैं कल से अपने इम्तिहान की तैयारी करना शुरू करूंगा।
पर उसके बाद क्या हुआ?
क्या आपने वह सब किया जो सोचा था?
यह छोटी-छोटी चीजें ही आपको बता देंगी कि आप अपनी जिंदगी को लेकर कितने गंभीर हो। जो इंसान अपनी जिंदगी की छोटी–छोटी चीजों को इतनी determination के साथ करता है, वो इंसान अपने goals को लेकर कितना determined होगा।
पहले समझो कि यह Determination क्या है।
Determination है आपके दिमाग की ताकत। एक ऐसी ताकत जो हर हालात में आपको चलते रहना सिखाती है। फिर चाहे हालात आपके हक में हो या ना हो।
यह याद रखना जितने बड़े आपके goals होंगे, जितने बड़े आपके सपने होंगे। उतनी ही बड़ी रास्ते में परेशानियां और चुनौतियां होंगी। आपकी जिंदगी में आने वाली हर परेशानी आपको आगे बढ़ने का मौका देती है और आपको कुछ सिखाती है।
इसलिए किसी भी goal को शुरू करने से पहले दो बार सोचो और सोचने के बाद अगर एक बार यह फैसला कर लिया कि मुझे इसे पाना है तो मतलब पाना ही है। उसके बाद मत रुको। अपने आपको इतना ताकतवर बना लो कि कोई भी रुकावट आपको रोक ना पाए।
अगर आपके रास्ते में कोई दीवार आ भी जाती है, तो वापिस मत मुड़ना। Give up मत करना। उस दीवार पर चढ़कर उसको पार करना सीखो। अपनी मंजिल तक पहुंचने का रास्ता कैसे बनाना है, वो सीखो। इतना याद रखना कि तुम्हारी determination ही तय करेगी कि तुम जिंदगी में कहां और कब तक पहुंचोगे।
इस article को पढ़ने के लिए धन्यवाद। हमारे आने वाले article की तत्काल सूचना पाने के लिए हमारे Newsletter को subscribe जरूर करें।