अगर आप अपनी जिंदगी में एक ऐसे इंसान के आने का इंतजार कर रहे हैं जो आपकी जिंदगी हमेशा-हमेशा के लिए बदल दे । अगर आप अपनी जिंदगी में एक ऐसे पल, एक ऐसी ट्रिक, एक ऐसा सीक्रेट ढूंढ रहे हो जो आपकी जिंदगी को वैसी बना दे जैसी जिंदगी आप चाहते हो ।
तो रुको…..
ये सब सोचने की बजाय एक बार आईने में देखो ।
हाँ, यह आप और केवल आप ही हैं जो आपकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल सकते हैं ।
आप ही हो जो अपने लिए एक ऐसी जिंदगी बना सकते हो जैसी जिंदगी आप सच में चाहते हो और इस बात को अपने दिलों दिमाग में बिठा लो की आपकी जिंदगी को सुधारने की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ आपकी अपनी है । किसी और की नहीं ।
और कोई क्यों करे कुछ आपके लिए और किस लिए करे ?
उसकी खुद की जिंदगी भी है और वो अपनी जिंदगी के लिए जिम्मेदार है । तो तुम क्यों दूसरे इंसान से ये उम्मीद करते हो की वो आपकी जिंदगी में आए और आपसे आकर बोले कि तेरे सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी मेरी । तेरे Goals को पूरा करने की जिम्मेदारी मेरी ।
किस दुनिया में जी रहे हो तुम ?
इस सपनों की दुनिया से बहार निकलो,उठो और जागो ।
इस दुनिया में बहुत से लोग हैं जो अपनी जिंदगी में इस सिद्धांत के साथ जीते हैं की अपनी जिंदगी के लिए वो खुद जिम्मेदार हैं।
पर अफसोस की बात तो यहीं है की इससे भी ज्यादा लोग दुनिया में वो हैं जो की खुद में सुधार करने की बजाय बहाने बनाना ज्यादा पसंद करते हैं ।
ये वही लोग हैं जो की 100 ऐसे कारण बता देंगे जिसकी वजह से वो सफलता हासिल नहीं कर पाए । पर वो एक possibility जिससे की वो success हासिल कर सकते हैं, उसपर काम नहीं करेंगे ।
इनके अनुसार अगर उनके सपने नहीं पूरे हुए, उनकी मेहनत में कमी थी । तो वो भी किसी और की गलती है ।
एक बहुत महान इंसान ने कहा है……
“हम सब स्वनिर्मित हैं लेकिन सफल लोग ही इसे स्वीकार करेंगे”
जो हम खुद की जिंदगी में बनते हैं
अच्छे या बुरे।
वो बनने वाले हम खुद हैं……
आर्थिक रूप से आप अभी कैसे हो । कितने स्थिर हो । खुद को उस स्तर तक पहुंचने वाले आप खुद हो।
बस सोच लो ये बात की मुझे अगर एक बेहतर जिंदगी चाहिए तो मैं ऐसे नहीं बैठा रह सकता । मुझे उठना होगा और अपनी उस बेहतर जिंदगी के लिए काम करना होगा ।
मुझे ये सीखना होगा की मुझे अपनी इस बेहतर जिंदगी के लिए आज अभी क्या कदम उठाने हैं और मुझे ये कदम आज अभी ही उठाने होंगे ।
मुझे कदम दर कदम बस आगे बढ़ते रहना होगा । जब तक मुझे वो बेहतर जिंदगी नहीं मिल जाती ।
- मुझे खुद पर काम करना होगा ।
- मुझे हर दिन कुछ नया सीखना होगा ।
- मुझे हर पल बस खुद को सुधारना होगा ।
- पर give up, उसका ऑप्शन नहीं है मेरे पास ।
मुझे अपना ही एक मजबूत, बेहतर और बेहतरीन संस्करण बनना होगा । मुझे रास्ता ढूँढ़ना होगा । रास्ता ढूँढ़ना होगाअपनी मंजिल तक पहुँचने का जो चाहिए ।
जो करना है मुझे ही करना है । मेरे लिए ही करना है ।
आपको अगर वजन घटाना है तो एक्सरसाइज देख लेने से या डाइट के नुस्खे से नहीं होगा वजन कम । आपका दृढ़ संकल्प अपने वर्कआउट के लिए, आपका control खुद की डाइट पर, उसपर depend करता है आपके वजन का कम होना ।
संक्षेप में कहूँ तो सिंपल सी बात जो है वो आपको करना है और खुद के लिए करना है ।
आप एक स्व-निर्मित व्यक्ति हैं । तो उठो, एक बार आइने की तरफ देखो और आइने के उस पार जो इंसान आपको दिख रहा है, वो ही बदल सकता है आपकी जिंदगी और वो ही बदलेगा आपकी जिंदगी अगर आप चाहो तो ।
इस article को पढ़ने के लिए धन्यवाद । ऐसे ही मोटिवेशनल आर्टिकल की तत्काल सूचना पाने के लिए हमारे Newsletter को subscribe जरूर करें ।