क्या तुम अपनी जिंदगी में सफल होना चाहते हो ?
तो उस सफलता की सबसे पहली चाबी यही है कि अगर तुमने एक बार शुरुआत कर ली, अगर अपने सक्सेस की तरफ कदम बढ़ा लिया तो अब बस चलते जाओ । तुम्हारी चीजों पर give up ना करने की आदत तुम्हें जिंदगी में कितना आगे ले जाएगी तुम्हें अंदाजा भी नहीं है ।
बस तुम्हें अपने अंदर consistency की आदत डालनी होगी । मतलब कि तुमने अपने काम की शुरुआत जिस attitude से रखी थी, जिस जोश से रखी थी । वो attitude तुम्हें आखिर तक बनाए रखना होगा । तुम्हें अपने लक्ष्य को उतना समय, उतने Efforts देने होंगे जितने उसे पूरा करने के लिए चाहिए ।
अपने goals को पूरा करने का यहीं इकलौता तरीका है । अगर तुम्हारे काम आसानी से नहीं हो रहे, जो तुमने सोचा है अगर वो नहीं हो रहा तो उसे करने के लिए जो efforts, जो मेहनत चाहिए । वो efforts तो करो, सब होगा ।
खुद से सवाल पूछो :
- जिस मकसद के पीछे मैं इतने सालों से लगा हूं, क्या मुझे उस चीज का रिजल्ट चाहिए ?
- क्या मुझे खुद का अपना बिजनेस चाहिए ?
- क्या मैं चाहता हूं कि मैं यह किताब पूरी पढूं ?
- क्या मैं चाहता हूं कि मेरा रिलेशनशिप को सक्सेस मिले ?
अगर इन सवालों का जवाब हां है तो बस चलते जाओ अपनी रफ्तार से ।
रास्ते में परेशानियां भी आएंगी, हौसला भी टूटेगा, दिमाग में अपनी काबिलियत को लेकर शक भी आएंगे लेकिन अगर तुमने give up कर दिया तो वो कभी नहीं मिलेगा जो तुम्हें चाहिए ।
जरा सोचो ?
तुम वैसे भी बहुत लोगों से आगे हो । क्योंकि वो लोग सिर्फ बातें करते हैं कि मुझे यह चाहिए । मैं यह करूंगा, वो करूंगा ।लेकिन actions नहीं लेते ।
पर तुमने एक्शन लिया । तुम आगे बढ़े हो और तुम आगे ही हो । अब तुम वापस नहीं मुड़ सकते क्योंकि अगर तुम इतना आगे आकर वापस मुड़ गए तो कोई फर्क नहीं रह जाएगा तुममें और उन लोगों में जिन्होंने एक्शन ही नहीं लिया ।
Consistency को अपनी आदत बना लो कि चाहे जो भी हो जाए, मुझे बस आगे बढ़ते जाना है उसी जोश के साथ, उसी रफ्तार के साथ, उसी attitude के साथ बस plans बनाओ और उस पर अड़े रहो कि मुझे आज क्या करना है और कल क्या करना है । मुझे पूरे हफ्ते में क्या करना है ताकि चीजें अपनी रफ्तार के साथ होती चली जाएं ।
दुनिया के लाखों करोड़ों लोगों ने अपने सपने पूरे किए इसी आदत को अपनाकर । अपनी ज़िन्दगी में stable रहकर, consistent रहकर ।
अगर यह आदत ना होती तो दुनिया में कोई किताब ना छपती । एक writer पूरी consistency के साथ दिन रात एक कर के हजारों पन्नों की किताब लिखता है । तब जाकर वो एक अच्छा writer बनता है । दुनिया को, लोगों की सोच को अपनी writing से बदलने की काबिलियत रखता है ।
इस दुनिया में कोई काम बिना इस आदत को अपनाएं हो ही नहीं सकता । अगर तुम चलते रहो, चलते जाओ । तो कोई भी तुम्हारे आगे कोई limit नहीं सेट कर सकता ।
यह consistency की आदत एक average को एक best इंसान में बदल देती है।
इस article को पढ़ने के लिए धन्यवाद । ऐसे ही मोटिवेशनल आर्टिकल की तत्काल सूचना पाने के लिए हमारे Newsletter को subscribe जरूर करें ।