इसमें कोई शक नहीं कि आपके शरीर को आराम की जरूरत है पर सवाल तो यह है ना की कितनी ।
जब अपनी जिंदगी में सब कुछ पा लोगे । जब सारे सपने पूरे कर लोगे । जब एक ऐसी जिंदगी पा लोगे जैसी आप चाहते हो। तब कर लेना आराम ।
लेकिन कम से कम अभी नही । आपकी जिंदगी का हर पल जो जा रहा है वो वापिस नहीं आएगा । अपने जिंदगी के हर दिन को बस यूं ही मत जाने दो । हर दिन बस कुछ प्रोडक्टिव करो । अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए अपने हर एक मिनट को इस्तेमाल करो ।
कभी सोचा है की ये बिजनेसमैन, अभिनेता, क्रिकेटर्स दिन में इतना ज्यादा काम करते है । Rest का हकदार तो हर इंसान है । फिर भी इनको 7 घंटे की नींद भी नसीब नहीं होती ।
लेकिन इनको ये सब महसूस नहीं होता क्योंकि ये सब वही काम कर रहे हैं । जो इनको पसंद है । ये लोग अपने सपने फॉलो कर रहे हैं । वो लोग जो काम कर रहे हैं । उसमे बेस्ट अचीवमेंट करने के कोशिश करते हैं दिन रात मेहनत कर के । इसलिये वो थकते नहीं ।
अगर आप भी अपने सपनों के लिए, अपनी लाइफ लिए वही जुनून रखो । तो आप कभी भी अपनी जिंदगी में Rest करना पसंद नहीं करेंगे । क्योंकी आपके पास उससे भी कुछ बहुत जरूरी करने के लिए है ।
हम क्यों हर वक्त थके हुए महसूस करते हैं । क्योंकि हम अपने करियर के साथ समझौता करते हैं । जिस चीज में हमारा इंटरेस्ट नहीं । वो चीज कर रहे है क्योंकि उसमें Financial growth दिख रही है आपको ।
अपने सपनों को फॉलो करना शुरू करो । उसमे जो विकास होगा, आर्थिक रूप से और मानसिक रूप से वो हमेशा के लिए होगा क्योंकि उसमे आपका इंटरेस्ट था । उसे करते करते ना तो आप कभी बोर फील करोगे ना ही कभी थका हुआ फील करोगे । क्योंकि आपने अपने दिल की सुनी और वो किया जिसमे आप अच्छे भी हो और जो आपको पसंद भी है ।
जिंदगी आपको अपने सपने पूरे करने के लिए एक्स्ट्रा टाइम देती है । आपको बस अपना समय ढूंढना होगा । अपना समय अच्छा से उपयोग करना होगा ।
बस रेस्ट मत करो तब तक जब तक आपको वो नही मिल जाता जो आप चाहते हो । परफेक्ट तो कोई वी नहीं होता । पर अगर आप लगतार अपने आप को और बेहतर बनाने में लगे रहेंगे । अपने फालतू समय को बर्बाद न करके अपने समय को अपने सपनों पर इन्वेस्ट करोगे । तो अपने सपनों को पाओगे । 100% पाओगे ।
बस तुम्हे तब तक आराम नहीं करना है ।