अक्सर घड़ी की आवाज़ तो हम सब सुनते हैं । पर क्या कभी एक पल रुक के सोचा है की इसका मतलब क्या है ? आपकी जिंदगी में समय के दो ही फिक्स points हैं ।
एक आपका जन्म और दूसरी आपकी मौत और इन दोनों फिक्स पॉइंट्स के बीच में क्या होता है ?
वो आपके कंट्रोल में है और ये एक इकलोती चीज है जो आपके कंट्रोल में है । क्योंकि ना तो आपका जन्म और ना ही आपकी मौत आपकी अनुमति से होती है और हमें ये भी नहीं पता की हमारे इस जन्म और मौत के बीच में कितनी दूरी है, कितना समय है हमारे पास ।
आपने बहुत सारे लोगों की कहानी भी सुनी होगी । जिनकी उम्र तो इतनी ज्यादा नहीं होती और अचानक उन्हे पता लगता है की उनको एक बहुत ही खतरनाक कैंसर है और ज्यादा समय नहीं है उसके पास ।
तो ऐसे में वो इंसान क्या करता है ?
वो अपनी नौकरी छोड़ता है । सारी भौतिक दुनिया छोड़ कर सिर्फ एक चीज अच्छे तरीके से करता है । अपने समय का सही इस्तेमाल करता है । क्योंकि उसके पास ज्यादा समय है ही नहीं । उन लोगों के साथ समय बिताता है जो उसके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है । वो काम करता है जो उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है ।
अरे तो क्यूं ?
तो क्यों हम अपनी जिंदगी में कुछ बड़े एक्शनस लेने के लिए ऐसी बड़ी मोमेंट्स का इंतजार कर रहे हैं । जब आप कुछ करना चाहोगे, पर आपके पास समय नहीं होगा और अब जबकि आपके पास समय है, पर आपके पास इच्छाशक्ति की कमी है ।
अरे क्या हो जाएगा जब अपनी जिंदगी में जो करना चाहते हो । वो आज से ही करना शुरू करोगे । अभी से ही करना शुरू करोगे ।
डरते हो ?
कुछ गलत हो जाने से ?
अरे अच्छे से अच्छा शूटर भी कई बार अपना निशान चुक जाता है । तो क्या वो बस साइड में बैठा जाता है और रोता रहता है की मेरा निशान चूक गया ।
नहीं !
वो लगातार बस पूरे फोकस के साथ कोशिश करता है । लगा रहता है । तब तक जब तक निशान लग नहीं जाता ।
इसलिए सच में अगर कोई बदलाव चाहते हो । तो जो तुम खुद के बारे में सोचते हो, उसपर विश्वास करो और बस ठान लो की मुझे यह सब करना ही है ।
ये आप ही हो जो अपनी जिंदगी को बदल सकते हो । आप जो हो, जिंदगी के जिस मोड़ पर हो, जो कर रहे हो, जो नहीं कर रहे हो, जो आप करना चाहते हो, जैसे इंसान आप आज हो या जो भी चीज आपके पास है, आपके thoughts के लिए, आपकी feelings के लिए, सब के लिए आप खुद ही जिम्मेदार हो ।
चलो आपसे एक बहुत ही सरल प्रश्न पूछती हूं ।
क्या आपको विश्वास है कि आपमें बदलाव लाने की शक्ति है ?
हां, तुम चाहो तो बड़े से बड़ा पहाड़ तोड़ने की क्षमता रखते हो । पर दिक्कत वहीं है, अगर तुम चाहो तो । जब तक तुम खुद बदलाव लाने के लिए त्यार नहीं हो, तुम कुछ नहीं कर सकते ।
इस बदलाव के लिए तुम्हारे पास इकलौती एक ऐसी चीज है, जो की बहुत कीमती और जो दोबारा नहीं दोहराने वाली । वो है तुम्हारा समय । जो अभी हमारे पास है और ये हमारी जिंदगी में इकलौती ऐसी चीज है जो एक बार अगर चला गया, तो चला गया । फिर कभी वो वक्त दोबारा नहीं आएगा ।
ये हमारी जिंदगी का एक बहुत ही अलग कॉन्सेप्ट है । अगर इसी समय को अच्छे से इस्तेमाल किया जाए । तो ये हमारी सफलता में, हमारी खुशी में, हमारी growth में, हमारी उपलब्धियों में, हमारी खुशहाल जिंदगी में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।
वहीं अगर हमने इस कीमती समय को अपनी लापरवाही में ग्वा दिया । तो हमारे हाथ कुछ भी नहीं लगेगा । क्योंकि सच तो यही है की हर सुबह जो समय, जो मिनट, जो पल हम खर्च करते हैं । वो वापिस नहीं आने वाला । हमारा हर सेकेंड बस जा रहा है जो वापिस नहीं आएगा ।
इसलिए आज ही मौका है । अभी ही मौका है कुछ करने का । इससे ज्यादा परफेक्ट टाइम नहीं आएगा कभी । ना ही एक हफ्ते बाद । ना ही आपके किसी प्रमोशन के बाद । ना ही 25-30 बाद ।
असल में हमारी मानसिकता पता क्या होती है ?
हमारे लिए हमारा भविष्य और हमारा पास्ट हमारे वर्तमान से ज्यादा माइने रखता है । हम ये सोचते हैं की कोई बात नहीं । आज बेहतर नहीं है । अच्छा नहीं है । तो कोई बात नहीं । क्या पता भविष्य में अच्छा समय आएगा ।
ऐसा सोचकर आप ना तो अपने आज को बेहतर करने के लिए कोई प्रयास कर रहे हैं । बस भविष्य की अनिश्चित खुशी पर निर्भर हैं ।
ये क्यों नहीं सोचते हैं कि आज इतनी मेहनत करनी है । इतने प्रयास करने हैं । अपने समय को इतने अच्छे तरीके से इस्तेमाल करना है की मेरा आज इतना बेहतर बन जाए । इतना अद्भुत बन जाए की मैं ये चाहने लगूं कि मेरा आज कभी खत्म ही ना हो ।
आसान सी बात है । आप जहां पर हो या जहां पर पहुंचोगे । वो सिर्फ और सिर्फ आपका अपना फैसला है और ये फैसला आपने खुद लिया है ।
सच में बदलाव चाहिए तो बदलाव लाओ । प्लान करो , अपने प्लान को सच में बदलो । हां! शुरू में सब इतना आसान नहीं होता । बदलाव मुश्किल है । जो आपको चाहिए, उसे पाना भी इतना आसान नहीं होता । Struggle का भी एक अपना समय होता है और विकास का भी ।
पर जब एक बार आप सब मुश्किलों को पार करके अपनी मंजिल तक पहुंचते हो । तब आपको पता लगता है कि असल में जिंदगी जीना किस कहते हैं ।
- कौन रोक रहा है आपको बदलने से ?
- कौन रोक रहा है आपको सुबह जल्दी उठने से ?
- कौन रोक रहा है आपको अपनी जिंदगी में अच्छी आती हैं अपने से ?
- कौन रोक रहा है आपको उन लोगों से वास्ता तोड़ने से ?
ये घड़ी तो ऐसे ही से चलती रहेगी । पर एक दिन आपका और इसका नाता ज़िंदगी के साथ ही ख़तम हो जाएगा ।
लेकिन आप लोगों पर कैसी छाप छोड़ कर जाना चाहते हैं । लोगों के सामने अपनी कैसी उदाहरण सेट करना चाहते हो । अपने जाने के बाद अपने आप को एक कैसे इंसान के तोर पर लोगों को याद कराना चाहते हो । यह आप पर निर्भर करता है।
इसलिए कल का इंतजार करना छोड़ो । परफेक्ट मोमेंट का इंतजार करना छोड़ो । आज ही शुरूआत करो और अपने हर पल को परफेक्ट बनाना ।
अपने आप को एक ऐसा इंसान बनाओ । जैसा आप बनाना चाहते हो । अपनी जिंदगी को ऐसी बनाओ जैसी जिंदगी आप चाहते हो ।
इस article को पढ़ने के लिए धन्यवाद । ऐसे ही मोटिवेशनल आर्टिकल की तत्काल सूचना पाने के लिए हमारे Newsletter को subscribe जरूर करें ।