क्या दुनिया में कोई भी ऐसा व्यक्ति है जो की जिंदगी में सफल नहीं होना चाहता ।
नहीं ! क्योंकि सफलता हर किसी को चाहिए ।
पर सफलता ऐसे ही किसी को नहीं मिलती । हम जब भी किसी सफल व्यक्ति को देखते हैं तो हमें उससे प्रेरणा मिलती है और हम उनकी तरह बनाना चाहते हैं । उस पल में हमें उनकी सफलता तो दिखती है लेकिन हमें उनकी सफलता के पीछे का संघर्ष नहीं दिखता ।
अगर सच में उनकी तरह सफल बनना चाहते हो तो उनकी तरह आग में जलना भी सीखना होगा । हर तरह के संघर्ष का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा ।
सच में अगर जिंदगी में सक्सेसफुल होना चाहते हो तो जिंदगी में इन चीज़ों का ख्याल जरूर रखें ।
1) समय की कदर करें ।
जिंदगी में आज तक जितने भी लोग सफल हुए है । उन्होंने अपनी जिंदगी में अपने कीमती समय का सबसे अच्छा इस्तेमाल किया है । अगर आप समय न ग्वा कर, अपना हर काम एक सही समय पर करोगे तो आपके मन में एक संतुष्टि रहेगी कि आपने अपना काम सही समय पर पूरा कर लिया और आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हो ।
दरअसल सारा खेल समय का है । अगर आप अपनी जिंदगी में समय का सही उपयोग करते हो तो आपको कभी अपनी जिंदगी में पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा । क्योंकि आप अपने समय का सही उपयोग कर के आगे बढ़ चुके हो और बढ़ रहे हो और वही अगर आप अपने समय को बर्बाद करोगे तो समय आपको बहुत पीछे छोड़ देगा ।
इसलिए अपने समय का अच्छे तरीके से इस्तेमाल करें ।
आपको एक उदाहरण बताती हूं ।
गरमियों के दिनों में चींटियां, मेहनत करके अपना खाना इक्ट्ठा करती हैं और वही एक टिड्डा गाना गा गा कर अपना सारा समय बर्बाद कर देता है ।
थंड के मौसम में उसी खाने को खाकर अपन गुजरा करता है और टिड्डा भुख के मारे मर जाता है ।
कहने का मतलब यही है की जो बंदा अपनी जिंदगी में समय का सही इस्तेमाल कर लेगा । वो तो सफल हो जाएगा और जो समय बर्बाद करेगा, वो जिंदगी भर बस एक एक अच्छी जिंदगी के लिए तरसेगा ।
2) अनुशासित रहें
सफलता की शुरुआत करने के लिए और सफलता का ताज पहनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है अनुशासन ।
अगर अपनी जिंदगी में खुद को अनुशासन में रख कर, खुद के नियम के अनुसार, खुद के उसूलों के साथ आगे बढ़ते चले जाएंगे तो कोई भी आपको आपके रास्ते से, आपके लक्ष्य से विचलित नई कर सकता । जिंदगी में न सिर्फ सफलता पाने के लिए बल्कि जिंदगी जीने के लिए भी, आपको अनुशासित रहने की जरूरत है ।
3) अपने लक्ष्य पर ध्यान दें
अगर आप अपनी तरफ से सफल होने की कोशिश करेंगे तो आपका ध्यान सिर्फ और सिर्फ आपके लक्ष्य पर टिका रहेगा। आपको अपने आप से ये वादा करना होगा कि मेरे लिए सब कुछ बाद में है, सबसे पहले हैं तो मेरे सपने ।
सफल होने वाले व्यक्ति अपने बारे में यहीं तय करतें हैं ।
तो आप कोनसा किसी से कम हो । ऑफकोर्स आप भी कर सकते हैं।
4) अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलें
सबसे इम्पोर्टेन्ट बात, अपने कम्फर्ट जोन से बहार निकलो ।
जब तक आप खुद को अपने comfort zone में रखते हैं । तब तक आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे ।. इसलिए अगर सफलता पाना है तो पहले अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आना होगा ।
खुद को यह एहसास दिलाना होगा कि आप और भी बेहतर ज़िन्दगी जी सकते हैं लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अभी मेहनत करें । अपने दिमाग को यह समझाना होगा कि
कम्फर्ट जोन में रहकर कुछ नहीं मिलेगा । सिर्फ अफसोस मिलेगा और कुछ नहीं ।
कम्फर्ट जोन से बाहर निकलोगे तो आपके वो सपने पूरे होंगे जो आपने शुरुआत से ही देखे हैं ।
अगर success चाहिए तो खुद को उस तरह बना लो की राहों के काँटों से डर कर कभी रुको नही, तपाने वाली धुप से कभी जलो नहीं और तूफानों से कभी हारो नहीं । बस अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते जाओ । मंजिल अपने आप ही मिल जाएगी ।
इस article को पढ़ने के लिए धन्यवाद । ऐसे ही मोटिवेशनल आर्टिकल की तत्काल सूचना पाने के लिए हमारे Newsletter को subscribe जरूर करें ।