हमें कभी कभी लगता है कि भगवान ने सबको कोई न कोई प्रतिभा दी है, कोई टैलेंट दिया है पर मुझे क्यों नहीं।
इतना याद रखो –
इस दुनिया में कोई इंसान भी ऐसा नहीं है जिसमे कुछ खास ना हो । दुनिया का हर इंसान खास है । बस बात है उस खास बात को पहचानने की । अपनी प्रतिभा को पहचानने की ।
पता है दुनिया में तीन तरह के लोग होते हैं :
- पहले तो वो – जिनके पास टैलेंट होता है ।
- दूसरे वो – जिन्को पता होता है की उन पास कोई टैलेंट है ।
- तीसरे वो लोग – जो की असल में अपने टैलेंट का पता लगने के बाद अपने टैलेंट को इस्तेमाल करते हैं और कुछ बनकर खुद की काबिलियत साबित करते है ।
अब बात करें तो पहली कैटेगरी की – वो लोग जिनके पास टैलेंट होता है । तो जैसे मैंने पहले भी कहा की प्रतिभा सब के पास होती है । दुनिया में कोई इंसान ऐसा नहीं है जिसके पास कोई प्रतिभा ना हो ।
बात करें दूसरी कैटेगरी के लोगों की तो कुछ लोगों को जिंदगी के किसी मोड़ पर आकर पता लग जाता है की उनके पास क्या टैलेंट है अगर वो खुद को जानने की कोशिश करें तो । खुद की खासियत को, खुद की कमियों को पहचाने तो ।
अब बात करते हैं तीसरी तरह के लोगों की जो वास्तविक में अपने इस प्रतिभा को उपयोग करते हैं और दुनिया में सिर्फ कुछ ही लोग हैं ऐसे हैं जो की अपनी खासियत, अपनी प्रतिभा, अपने कौशल को जानने के बाद उसको इस्तेमाल कर के अपने सपने पूरे करते हैं और सफलता हासिल करते हैं ।
जब आप लोग अपनी पढ़ाई खत्म करते है तो आपके कुछ सपने होते हैं ।आपको अपनी स्पेशलिटीज भी पता होती है । पर जब आप अपना पेशा चुनते हैं तो सिर्फ उन चीजों को देखते हो जो आपकी डिग्री में हैं । आपके सर्टिफिकेट में है।
पर अपने टैलेंट को भूल जाते हो । अपने इंटरेस्ट को इग्नोर कर के, सिर्फ वो प्रोफेशन चुनते हो जो आपकी एजुकेशन के हिसाब से तो आपको सही लगता है ।
पर इंटरेस्ट का क्या ?
आपकी असली कबीलियत का क्या ?
जिससे आप अपनी जिंदगी बदल सकते हैं । दुनिया बदल सकते हैं । अपने सारे सपनें पूरे करते हैं ।
पता है समस्या कहां आती है ?
समस्या है अपनी बात सामने रखने की । आपमें से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो शायद अपनी जिंदगी मैं अभी वो काम कर रहे हैं है, उस पेशे में हैं जिनमे उनकी बिलकुल भी रुचि नहीं है । लेकिन उनकी शिक्षा के अनुसार वो पेशा सही है ।
अरे पर तुम्हारे इंटरेस्ट का क्या ?
कितनी देर तक ! आखिर कितनी डेर तक रह लोगे इस प्रोफेशन में ।
एक दिन ऐसा आएगा जब तुम अपने उस जुनून को फॉलो करने में, अपनी उन स्किल्स को इस्तेमाल करने में पीछे रह जाओगे और समय बहुत आगे निकल चुका होगा ।
लेकिन हमेशा की तरह आप अपने इंटरेस्ट को फॉलो करने से डरते हो । आप बस यह सोचते हो कि अगर मैने अपने इंटरेस्ट को फॉलो किया तो लोग तो बातें बनाएंगे कि अगर यहीं काम करना था तो पढ़ाई क्यों की।
तो पहली बात – इसको माइंड में फिक्स करलो
- ये पढाई आपने की है, लोगों ने नहीं ।
- तो इसकी चिंता भी आपको होनी चाहिए, लोगों को नहीं ।
- ये सपने आपके हैं, लोगों के नहीं ।
- ये स्किल्स आपकी हैं, लोगों की नहीं ।
- ये टैलेंट सिर्फ आपका है, लोगों का नहीं ।
- अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत सिर्फ और सिर्फ आपमें है, लोगों में नहीं ।
यहां तक कि तुम ये सोचो की ये लोग जलते हैं तुमसे की तुममें इतना टैलेंट क्यों है,उनमें क्यों नहीं । इसलिये वो तुमको अपने सपनों से पीछे खींचना चाहते हैं और आज के बाद ये कभी मत कहना की आपमें कोई टैलेंट नहीं है।
इस दुनिया का हर इंसान अपनी जिंदगी में कुछ असाधारण करने की शक्ति रखता है । बस हमने कभी खुद को जानने की कोशिश नहीं की । खुद का टैलेंट पहचानने की कोशिश नहीं की और ये टैलेंट कुछ भी हो सकता है ।
अगर आप बहुत अच्छा लिखते हो या आपका वार्तालाप करने का तरीका ( speaking skills ) बहुत अच्छा है या आपको प्रोग्रामिंग में बहुत इंटरेस्ट है या डिजाइनिंग में ।
तो इसके जरिए दुनिया में अपनी पहचान बनाओ । अपनी प्रतिभा, अपने इंटरेस्ट से अपने सपने पूरे करो । पता है से बड़ी गल्ती जो हम करते हैं । हम अपने टैलेंट को साधारण चीज मान लेते हैं और उसपर काम नहीं करते । उसपर ध्यान ही नहीं देते ।
लेकिन आप साधारण चीज को भी असाधारण बनाने की ताकत रखते हो । मान लो कि आप बहुत अच्छी कुकिंग करते हो । अब कुछ लोग तो होते हैं जो इसे साधारण काम ही मानते हैं की ये तो रोजमर्रा का एक भाग है और वहीं कुछ लोग वो भी होते हैं जो अपनी इसी अच्छी कुकिंग के टैलेंट को साधारण नहीं समझते। वो अपनी मेहनत से, अपनी प्रतिभा से साधारण काम को असाधारण बनाते हैं और आगे जाकर जीवन में यहीं लोग एक अच्छे शेफ और मास्टरशेफ बनते हैं ।
इस चीज को याद तो आपको ही रखना होगा कि अगर एक बार आपके दिल ने आपको आवाज दे दी की हां यही है तेरा टैलेंट । तो बस फिर फ्री मत बैठो । क्योंकि अगर आप कुछ नहीं करेंगे तो आपका टैलेंट काम नहीं करेगा ।
बस एक्शन लो । अपनी प्रतिभा का प्रयोग करो और बस अपने सपनों को पूरा करो ।
इस article को पढ़ने के लिए धन्यवाद । ऐसे ही मोटिवेशनल आर्टिकल की तत्काल सूचना पाने के लिए हमारे Newsletter को subscribe जरूर करें ।