हमें जो भी चीज पसंद होती है, हम उसे पाने की इच्छा करते हैं । लेकिन ये इच्छाएं, जिंदगी भर की इच्छाएं ही रह जाएंगी । सिर्फ परिणाम पाने की इच्छाएं मत करो । अच्छे परिणाम के लिए काम भी करो । इस चीज की इच्छा मत करो की आपकी जिंदगी में कोई समस्या ना आए ।
हालांकि एक काम करो, मेहनत करो, तलाशो की तुम्हारा मकसद क्या है । यह सीखो की अगर कोई प्रोब्लम रास्ते में आ जाती है तो मुझे इसको कैसे handle करना है ।
इस चीज की इच्छा मत करो की आपके बॉस कि आपके साथ बेहतर व्यवहार करें । हालांकि आप अपनी मेहनत से अपने लिए एक ऐसी जिंदगी बनाओ जिसमे आपको अपनी पसंदीदा लाइफ पाने के लिए किसी पर निर्भर ही ना रहने पड़े ।
लेकिन अब से बहाने बनाना बंद । क्योंकि ये समय जिम्मेदारी लेने का समय है । समय है खुद से ही कुछ सवाल पूछने का और खुद से ही कुछ जवाब जानने का । अब समय है कदम आगे बढ़ाने का क्योंकि आपकी जो wishful life है, उसे पाने के लिए आपको कुछ पड़ाव तो पार करने ही होंगे ।
आपको हर पड़ाव को पार करने के लिए कदम तो आगे बड़ाना ही होगा और जब तक आप ये पड़ाव पार नहीं कर पाओगे । तब तक आप खुद को तैयार नहीं कर पाओगे ।
मानसिक रूप से, भावनात्मक रूप से और शारीरिक रूप से । इस चीज की इच्छा मत करो की काश जिंदगी थोड़ी आसान होती है । यहां तक कि तब तक मेहनत करते रहो जिंदगी में जब तक जिंदगी आसान न लगने लग जाए
उस चीज के लिए मेहनत करो जो आप चाहते हो । खुद के लिए मेहनत करो । खुद पर काम करो । बहुत ही आसान होता है किसी चीज की इच्छा करना और अगर सिर्फ इच्छा रखने से ही लोगों के सपने पूरे हो जाते हैं तो आज आधी दुनिया के सपने पूरे हो गए होते ।
आखिर कमी कहां है । कमी है आपकी चाह में । जितनी चाह रखते हो किसी चीज को पाने की, उतनी ही चाह रखो मेहनत करने की ।
अब देखो, आप कोई जादूगर तो हो नहीं हो । आपके पास कुछ ऐसी शक्तियाँ है क्या कि इच्छा की और चीज हाज़ीर ।
आपके पास भले ही वो जदुरी शक्तियां न हो पर आपके पास एक बहुत ही पावरफुल शक्ति है जिससे आप अपनी सारी इच्छाएं पूरी कर सकते हो ।
वो है आपके मन की शक्ति । ये आपका मन ही है जो आपको किसी चीज को पाने के लिए मजबूर करता है और ये आपका मन ही है जो आपके सपनों से पीछे खींचता है । इसलिए अपने मन को इतना मजबूर बनाना कि ये सिर्फ और सिर्फ आपको आपके सपने पूरे करने के लिए, आपको आगे की तरफ बढ़ाए ना की आपको आपके सपने से पीछे खींचे ।
अगर किसी चीज की इच्छा रखते हो तो उसे पाना भी आपको ही है किसी चीज की चाहत मत करो, बस उसी के लिए काम करो ।
वो है आपके मन की शक्ति । अगर आपने मन में ठान लिया कि मैं यह कर ही लूंगा । तो यकीन मानो आप कर ही लोगे ।आपके मन की शक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं होती । अपनी इस शक्ति से आप बड़े से बड़ा रास्ता पार कर सकते हो ।
इस article को पढ़ने के लिए धन्यवाद । ऐसे ही मोटिवेशनल आर्टिकल की तत्काल सूचना पाने के लिए हमारे Newsletter को subscribe जरूर करें ।