हमारा आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है या यह कह लो कि यह सफलता की ओर हमारा पहला कदम है। अगर एक इंसान को खुद पर विश्वास है तो आधी लड़ाई तो वो वही पर जीत जाता है ।
वो लोग जो हर जगह अपने काम में, अपने स्कूल में, अपने कॉलेज में, अपने दैनिक जीवन में, हर जगह आत्मविश्वास के साथ काम करते हैं । खुद पर विश्वास रख के काम करते हैं । वो अपनी जिंदगी में, दुनिया में हमेशा टॉप पर रहते हैं ।
इन लोगों के लिए जिंदगी में सब कुछ सही चल रहा होता है क्योंकि ऐसे लोग अपनी जिंदगी में हर स्थिति में खुद को शांत रखते हैं । शांत रहते हैं । जो भी काम ये करते हैं । उसमे सफल भी होते हैं और हम बात करें तो ये सफल लोग अपनी जिंदगी में हर क्षेत्र में सफल होते हैं ।
हमें क्या लगता है कि ये लोग सफल इसलिए हैं क्योंकि ये लोग बहुत ज्यादा स्मार्ट हैं या उनके पास बहुत पैसे है या उनकी किस्मत बहुत अच्छी है । पर इसमें से कोई बात भी सही नहीं है ।
असल में एक कॉन्फिडेंट व्यक्ति को अपनी क्षमताओं पर विश्वास होता है । खुद पर भरोसा होता है कि वो ये काम कर ही लेगा । यह विश्वास ही है, हमारा खुद पर विश्वास ही है जो हमारी सफलता के लिए अवसर बनाता है ।
पता है जब आप किसी काम को एक दम आत्मविश्वास के साथ करते हो तो खुद की क्षमताओं पर भरोसा रख कर करते हो । उसमे जब आपको सफलता मिलती है तो इसके साथ आपका आत्मविश्वास और बढ़ जाता है। आपकी हर उपलब्धि के साथ आपका आत्मविश्वास सिर्फ बढ़ता ही है ।
यकीन मानो ! आप वो बन जाते हो जा आप चाहते हो । एक बार खुद पर विश्वास कर के कदम तो बढ़ाओ यार । खुद पर विश्वास करो । बस खुद पर विश्वास करो और भूल जाओ कि दुनिया क्या कह रही है और दुनिया क्या कहेगी । अगर आपको लगता है की आप ये काम कर सकते हैं । मतलब की कर ही सकते हो । बस इसी दिल की आवाज पर विश्वास रखो ।
कन्फ्यूज हो क्या खुद को लेकर ?
खुद पे विश्वास रखना चाहते हो । लेकिन रख नहीं पा रहे हो । तो एक काम करो । सबसे पहले तो उन चीजों की एक लिस्ट बना लो जिसमे आप बहुत बेहतर हो और आपके बारे में जितने भी पॉजिटिव बातें आप जानते हो । उसकी एक लिस्ट बना लो । वो काम जिसे करने में आप अच्छे हो । वो बातें कहीं नोट करो ।
वो काम नोट करो जिसे करने के बाद आपको तारीफ मिली हो और फिर खुद से पुछो की क्या आप बाकियों को तरह नहीं बन सकते । आप भी बहुत सी चीजों में खास हो । यहां तक कि कुछ चीजों में तो आप बेस्ट ही हो । वो काम आपसे अच्छा कोई कर ही नहीं सकता ।
उस वक्त जो कॉन्फिडेंस आप महसूस करोगे । वो अलग ही होगा और उसके बाद कोई ताकत नहीं रोक सकती आपको सफल होने से । हमेशा उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करना जिनमे आप पहले से ही अच्छे हो और उसे बेहतर बनाने का प्रयास करें । क्योंकि जब आप उन चीजों पर फोकस करोगे जिसमे आप पहले से ही अच्छे हो तो आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा । उस काम में सफलता मिलने की गारंटी 100% है । तो उसमें जब सफलता मिलेगी तो आपके अंदर का वो कॉन्फिडेंस लेवल देखने वाला होगा ।
उसके बाद आप में इतना कॉन्फिडेंस आ जाएगा कि आप खुद से कहोगे की अगर मैंने फोकस किया और सुधार करने की कोशिश की तो मैं कुछ भी कर सकता हूं ।
सब कुछ मुझ पर निर्भर करता है कि मैं चीजों को कैसे देखता हूं । खुद पर कितना विश्वास रखता हूं और खुद को बदलने के लिए कितना त्यार हूं ।
इसके लिए हमेशा खुद से उत्साहजनक तरीके से मैं ही बात करो और नेगेटिव बातों से और नेगेटिव लोगों से जितना ज्यादा दूर रह सकते हो, उतना दूर रहो । इसे अपनी जिंदगी की आदत बनाना लो । अपना खुद को देखने का नजरिया बदलो पहले । खुद को एक आत्मविश्वासी व्यक्ति की तरह देखो ।
खुद को एक मजबूत इंसानों की तरह देखो । आप जैसे दिखेंगे और आप जैसे दिखते हैं……. लोग आपको वैसे ही देखेंगे । तुम जैसा खुद को देखोगे । जो तुम अपने खुद के लिए महसूस करोगे तो दुनिया तुम्हें वैसे ही देखेगी ।
खुद के बारे में जो महसूस करोगे । दुनिया भी वैसा ही महसूस करेगी । तो एक आत्मविश्वासी इंसान बनो । अपने आप को एक आत्मविश्वासी व्यक्ति के रूप में साबित करो और अपनी सफल बनो । अपने आप को साबित करो कि तुम यहां क्यों हो । साबित कर के दिखाओ दुनिया को कि तुम्हारी काबिलियत क्या है ।
इस article को पढ़ने के लिए धन्यवाद । ऐसे ही मोटिवेशनल आर्टिकल की तत्काल सूचना पाने के लिए हमारे Newsletter को subscribe जरूर करें ।