अपनी इस पोस्ट के माध्यम से मैं बस जिंदगी की एक सचाई आपके सामने रखना चाहती हूं । लेकिन एक बार अपनी जिंदगी में इस बात पर गौर कर के जरूर देखना ।
अपनी मौत के बारे में सोचना । ये एक सबसे अच्छा चीज है जो आप अपनी जिंदगी में जिंदा रहते कर सकते हैं ।
जरा सोचो कि अगर मैं आज मर गया तो क्या मुझे अपनी जिंदगी पर गर्व होगा जो मैं जिया । क्योंकि ये सोच आपको अपनी जिंदगी में बहुत सारे सवालों के जवाब ढूंढने पर मजबूर कर देगी ।
मैंने अपनी जिंदगी कैसे जी है……?
- अगर मैं कल मर गया तो क्या मुझे मरने से पहले खुद पर गर्व होगा जो मैं आज हूं ?
- क्या मैं अपनी जिंदगी, अपने साथ जुड़े लोगों की जिंदगी में किसी भी तारन की खुशी ला पाया ?
- क्या मैं अपनी जिंदगी को और बेहतर बना सकता था?
- क्या मुझे मरने के बाद कोई याद करेगा ?
- मैं अपनी जिंदगी के पीछे क्या चीज छोड़ कर जा रहा हूं ?
- क्या दुनिया में किसी एक इंसान की भी जिंदगी सुधर सकती थी मेरी वजह से ?
खुद की मौत के बारे में सोचना । आपको खुद को परखने के लिए मजबूर कर देगा । इसलिए दो पल के लिए अकेले बैठो और सोचो । यह सबसे अच्छी बात है जो जिंदा रहते आप अपने लिए कर सकते हैं । खुद में सुधार करने के लिए कर सकते हो ।
क्योंकि सच तो यह है की हम किसी को नहीं पता कि हम कल की सुबह उठेंगे भी या नही । हम कल का सूरज देख पाएंगे भी या नहीं । क्योंकि हममें से कोई इंसान भी ऐसा नहीं है जो दुनिया में हमेशा जिंदा रहने की गारंटी लेकर आया हो ।
पर हां ! एक चीज जो पक्की है कि जो एक न एक दिन जिंदगी में आनी ही है । वो है मौत और मौत का कोई भी भरोसा नहीं है। यहां पर किसी की भी मौत का समय तय नहीं है । ये भी संभावना है की जो समय हम मौत का सोचते हैं । मौत उससे पहले भी आ सकती है ।
इसलिये…….कल पर कुछ भी मत छोड़ो ।
अगर आप अपनी वर्तमान स्थिति से खुश नहीं हो । तो फिर उसे बदलो, अभी बदलो । क्योंकि कल का भरोसा नहीं है ।
इसलिये जो भी अपनी जिंदगी में करना है । अभी के अभी करो ।
- अगर किसी से बहुत प्यार करते हो पर उनके साथ रिश्ता सही नहीं चल रहा है तो उसे अभी ठीक करो ।
- अगर आप किसी को अपनी तरफ से और ज्यादा प्यार कर सकते हैं तो अभी के अभी करो ।
- अगर आप अपनी जिंदगी का सुधार करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं तो अभी कमिटमेंट करो और सबसे कीमती बात कि ये फैसला कर लो – दुनिया क्या सोचती है आपके बारे में, आपको फ़र्क नहीं पड़ता और वैसे जिंदगी जीना शुरू करो जैसी आप सच में जीना चाहते हो।
इसलिए अपनी जिंदगी को, अपने सपनों को आज जियो,
अपनी जिंदगी का आनंद लो । अपने हर पल को जियो ।
अभी जो पल आपको मिला है उसके बारे में सोचो । दूसरों के फैसले की 1% भी परवाह मत करो ।
इसलिए कुछ भी कल पर कुछ मत छोड़ो । जो करना है आज करो । अपनी जिंदगी के लिए हमेशा उत्साहित रहो ।
अपनी जिंदगी से प्यार करो और अपनी ज़िंदगी को जियो अपने तरीके से ।
क्योंकि कल किसी ने नहीं देखा ।
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद । आगे आने वाली पोस्ट की तत्काल सूचना प्राप्त करने के लिए कृपया हमारे Newsletter की सदस्यता लें ।