मेरी आज की यह पोस्ट Students के लिए है । उन students के लिए जिनके जिंदगी में कुछ बनने के सपने तो हैं । आगे बढ़ने का सपना है । लेकिन समस्या वहीं पुरानी कि पढ़ाई में मन नहीं लगता या जब भी पढ़ने बैठते हैं तो नींद आ जाती है । तो क्या करें ?
एक बात बताओ ?
जब सपने तुम्हारे हैं । तो पढ़ाई करने की जिम्मेवारी भी तो तुम्हारी ही है ना । अभी समय है, जाग जाओ । क्योंकि टॉप तो किसी ना किसी को करना ही है । तो तुम क्यों नहीं कर सकते ।
अक्सर टॉप करने वाला भी तो एक इंसान ही होता है । तुम्हें तो खुश होना चाहिए कि तुम भी एक इंसान ही हो। जब व्यक्ति मन लगाकर पढ़ सकता है तो आप क्यों नहीं पढ़ सकते ।
पता है आपकी सपनों के बीच में जो सबसे बड़ी रुकावत खड़ी है । वो है आपका ये मोबाइल ।
निःसंदेह, अगर आप कुछ अच्छा कर रहे है मोबाइल में , कोई रिसर्च कर रहे हैं या स्टडी कर रहे हैं । तब तक तो कोई समस्या नहीं । पर अगर घंटों बस सोशल मीडिया पर लगे हुए हो । कभी Facebook, Instagram या Whatsapp । इन सॉफ्टवेयर बनना वालों ने तो कर लिया जिंदगी में जो करना था । बन गए लाइफ में जो बनना था । इनके तो सपने हो गए पूरे ।
पर आपका क्या ?
अब बारी आपकी है । आपको करने हैं अपने सपने पूरे के नही ?
उसके लिए पढ़ना तो पड़ेगा ही । जैसे मैं हमेशा कहती हूं कि हो सकता है की आपका जुनून किसी अलग चीज में हो । आपकी रुचि किसी और चीज में हो सकती है ।
जो भी आपका जुनून है । उसको फॉलो जरूर करो । उसी में ही अपना करियर बनाकर तुम खुश रहोगे । पर एक बात जरूर समझो कि आपकी ये जो स्किल्स है । ये आपकी पढ़ाई के साथ–साथ ही निखरेंगी ।
आपके पास किसी चीज का ज्ञान होगा तो स्किल्स आएगी और तभी आपको पता लगेगा की आपका इंटरेस्ट क्या है और यह ज्ञान आपको आपकी पढ़ाई से ही मिलेगा ।
ये दुनिया, ये समाज जिसमे हम रहते हैं । तुम्हें इस सोसाइटी के लिए नहीं पढ़ना है ।
- तुम्हें खुद के लिए पढ़ना है ।
- खुद की तरक्की के लिए पढ़ना है ।
- अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए पढ़ना है ।
- ज्ञान पाने के लिए पढ़ना है ।
- जिंदगी में कुछ बनने के लिए पढ़ना है ।
- अपने माता-पिता के लिए पढ़ना है जिनकी बहुत ही ज्यादा उम्मीदें है तुमसे । वो भी बहुत ही ज्यादा मेहनत कर के पैसे कमाते है । सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी अच्छी पढाई के लिए ताकि तुम अच्छे से पढ़ पाओ ।
और आप ?
आप क्या कर रहे हैं अपने माता-पिता के लिए ?
पढ़ना इतना भी मुश्किल तो नहीं है । जब तुम्हारे माता पिता तुम्हारे लिए, सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिए, तुम्हारी इच्छाओं को पूरा करने के लिए, तुम्हारे अच्छे रहन सहन के लिए, तुम्हारी पढाई के लिए सारा दिन घर से बाहर रहकर मेहनत कर रहे हैं ।
तो आप क्यों नहीं पढ़ सकते हैं ?
देखो तुम्हारे पास कितने कारण हैं पढ़ने के । पर क्या एक भी कारण है ना पढ़ने का ?
नहीं ।
इसलिए छोड़ दो खुद से ये कहना कि पढ़ाई में मन नहीं लगता । बहुत बार ऐसा हुआ होगा कि तुम्हारे पिता अपनी नौकरी यां अपने काम से बहुत परेशान हुए होंगे। उनका भी बिलकुल काम करने का मन नहीं होगा । लेकिन तुम्हारे लिए, अपने परिवार को खुश रखने के लिए, अपने परिवार को एक अच्छी जिंदगी देने के लिए उन्हें मन न होते हुए भी वो काम करना पड़ा ।
क्योंकि उनकी priority हमेशा से उनका परिवार था । उनके बच्चे थे और वो खुद बाद में थे ।
हमारे माता पिता हमारे लिए कितना कुछ करते है लेकिन हमसे बदले में कुछ नही मांगते । बस एक चीज चाहते हैं कि हम अच्छे से पढ़ लें । इसमें भी उनका खुद का कोई फायदा नही है । वो सिर्फ तुम्हारे अच्छे भविष्य की ख्वाइश रखते हैं।
तो क्या अपने माता पिता के लिए, खुद के लिए आप नहीं पढ़ सकते ?
असल में प्रॉब्लम ये है कि आप पढ़ाई को अपना लक्ष्य मान बैठे हो । पर इस बात को हमेशा याद रखो की पढ़ाई कभी भी आपका लक्ष्य नहीं हो सकती । ये बस आपके लक्ष्य तक पहुंचने का एक रास्ता है ।
आपको बस इस रास्ते को सही तरीके से पार करना है और मंजिल तक जाना है । एक बार आपको अपनी मंजिल मिल गई तो कोई नहीं कहेगा आपको पढ़ने के लिए । पर तब तक तो पढ़ना ही होगा ।
इसलिए अपने सपनों के लिए पढ़ो । अपने माता-पिता के लिए पढ़ो । उन लोगों के लिए पढ़ो जो तुमसे कहते हैं कि तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता । बस उन्हें गलत साबित करो ।
यहीं टाइम है पढ़ने का । बस पढ़ो । अगर यह समय हाथ से निकल गया तो फिर अपनी किस्मत को दोश मत देना । पढ़ना शुरू तो करो, मन लगने लगेगा । अगर नहीं लगेगा तो अपनी आखों के सामने बस वो कारण ले आओ जिनकी वजह से तुम्हें हर कीमत पर पढ़ना ही होगा ।
तो मन अपने आप लगेगा ।
मुझे यकीन है कि आप मेरी कही हुई हर बात पर गौर करोगे ।उसे समझोगे और उसे अपनी जिंदगी में लागू भी करोगे ।
इस article को पढ़ने के लिए धन्यवाद । ऐसे ही मोटिवेशनल आर्टिकल की तत्काल सूचना पाने के लिए हमारे Newsletter को subscribe जरूर करें ।