क्या तुमने कभी खुद से पूछा है कि तुम हर रोज कितनी फालतू चीजों में अपना समय बर्बाद करते हो जिससे तुम्हारी जिंदगी बर्बाद हो रही है।
आखिर क्या हो जाएगा जब तुम अपने हाथ में आई हुए सुनहरे मौकों को ठुकराना बंद कर दोगे। पर तुम ऐसा करोगे थोड़ा। क्योंकि तुम्हें तो अपनी जिंदगी में सिर्फ आसान चीजें चाहिए। मुश्किल काम तो तुम्हें करना ही नही है।
यह बात याद रखना कि जितने मुश्किल तुम्हारे फैसले होंगे, उतनी ही आसान तुम्हारी आने वाली जिंदगी होगी जितनी आसान चीजें तुम अपनी जिंदगी में चुनोगे, उतनी ही मुश्किल तुम्हारी जिंदगी होगी।
जिस काम को करने से हम डरते हैं, जिस काम से हम घबराते हैं, अक्सर वही काम हमारे लिए करना बहुत जरूरी होता है। उस काम में अगर दर्द है, तो उस काम को पूरा होने के बाद जो खुशी है, वो भी सबसे अलग है। वो खुशी और कहीं नहीं है। लेकिन हम दर्द चुनते नहीं हैं, हम चुनते हैं अपना आराम।
बस सोचो मत, बस बातें मत बनाओ की मैं यह करूंगा, मैं वो करूंगा।
काम करो।
अगर सुबह जल्दी उठना है तो रात को यह कहने से कुछ नहीं होगा कि मुझे सुबह जल्दी उठना है। अपने मन को तैयार करो। खुद को चुनौती दो और सुबह जल्दी उठकर दिखाओ। खुद को साबित करो।
तुम्हें पता है तुम खुद की सबसे बड़ी प्रेरणा हो। जब भी तुम थके हुए, हारे हुए महसूस करते हो या तुम्हारा मन कहता है कि तुमसे नहीं हो पाएगा, तुम यह नहीं कर सकते। बस उस वक्त तुम ही हो, जो खुद को प्रेरित कर सकते हो।
PUSH YOURSELF
खुद को मजबूत करना होगा वो काम करने के लिए। अगर तुमने अब वो काम नहीं किया तो जिंदगी भर तुम्हें खुद ही पछताना पड़ेगा। क्योंकि यह कुछ समय का दर्द जिंदगी भर के दर्द से बहुत कम है।
अगर सच में तुम्हारे लिए तुम्हारा लक्ष्य मायने रखता है। अगर यह तुम्हारी जिंदगी का एक इकलौता मकसद है। तो बस ठान लो। ठान लो कि मुझे हर दिन अपने सपनों के लिए कुछ करना है। मेहनत करनी है, जी–तोड़ मेहनत करनी है, खुद को झोंक देना है, पर अपने सपने को पाना है।
इसकी नींव है तुम्हारी आदतें।
तुम आज जो काम करते हो, जो फैसले लेते हो। उस पर निर्भर करता है कि तुम्हारी आने वाली जिंदगी कैसी होगी। यहीं समय है खुद के मन को समझाने का कि अब तुम्हें सिर्फ बातें नहीं करनी है, सिर्फ सोचना नहीं है। बल्कि काम करना है। सपनों को सच बनाना है।
तुम्हारा मुकाबला इस दुनिया में सिर्फ तुम्हारे खुद से है। अगर तुम्हें तुम्हारी जिंदगी में सफलता चाहिए, तो तुम्हें उस काम में मुहारथ हासिल करनी होगी जो सब को लगता है कि तुमसे होगा ही नहीं। ऐसे काम में खुद को साबित करने का मज़ा ही अलग है।
तो खुद से मुकाबला करो और खुद से ही जीतो।
THANKS FOR READING THIS ARTICLE