आप कौन हैं ? आपका वजूद क्या है ?
यह नहीं मायने रखता कि दुनिया में कोई आपके बारे में क्या कहता है सिवाए एक इंसान के और वो एक इंसान हो आप खुद । इस दुनिया में कोई भी आपके बारे में क्या कह रहा है । इस बात पर गौर मत करो । इस बात पर गौर करो की आपके मन की आवाज आपके बारे में क्या कह रही है ।
इस दुनिया में आपके बारे में लोगों के विचार आते ही रहेंगे कि आपको अपनी जिंदगी में ये करना चाहिए । हमेशा ऐसे लोग मिलेंगे जो आपको नीचा दिखाएंगे, और हमेशा कोशिश करते रहेंगे नीचा दिखाने की ।
लेकिन आपके लिए ये सब, ये लोग मायने नहीं रखते । आपके लिए मायने यह करता है की आप खुद की तरफ से अपना 100% दो और आप क्या देखेंगे कि जब आप अपनी तरफ से अपना best देते हो तो चीजें अपने आप अच्छी होने लगती हैं और आप खुद ब खुद ऐसे अपनी जिंदगी के अगले पडाव पर बढ़ते चले जायेंगे ।
अपने तरफ से अपना सबसे बेहतर करने की कोशिश में है । आप इस चीज को नोटिस करोगे कि आपमें बहुत सारे सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं और आप अपनी हर सफलता से और बेहतर होते जा रहे हो ।
अब मैं जो कहने जा रही हूं – उसको ध्यान से सुनना ।
अगर आपको एक 3 साल की डिग्री को पाने में 5 साल लग जाते हैं तो वो 5 साल मत देखो । अपनी डिग्री को देखो जो तुम्हारे हाथ में है ।
सकारात्मक पक्ष देखें ( See the positive side )
अगर आपको अपनी जिंदगी का सच्चा प्यार पाने में कुछ बहुत ही बुरे relationship experience से होकर गुजरना पड़ रहा है तो वो असफलता मत देखो । ये देखो की आज आपको अपनी जिंदगी का जो सच्चा प्यार चाहिए था । वो मिल चुका है ।
अगर आपको अपने passion को पाने में अपने passion को ढूंडने में, रास्ते में कुछ असफलता का सामना करना भी पड़े तो उस असफलता को मत देखो ।अपने जुनून को देखो ।
अगर आपको अपनी जिंदगी में अपना मनचाहा घर बनाने में 50 साल लग गए तो उन 50 सालो को मत देखो । अपने उस घर को देखो ।
जो तुमने अपनी मेहनत से आखिर बना लिया………
जिंदगी में रोशनी पाने के लिए बहुत बार अँधेरों का सामना करना पड़ता है । उसी तरह अच्छे दिन आने से पहले कुछ बुरे दिन भी रास्ते में आते हैं जिनसे तुमको कुछ न कुछ सीखना ही है । हारना नही है । यहां तक कि खुद को मोटिवेट करना है कि मैं ये दिन हमेशा नहीं रहने दूंगा और मेहनत करके अच्छे दिन लाऊंगा ।
किसी भी दूसरे इंसान को ये तय करने का मौका मत दो कि आपको अभी अपनी जिंदगी के इस पड़ाव पर कहां होना चाहिए ।
आपकी जिंदगी का हर पल ही आपके लिए एक खजाने की तरह है । वो वक्त भी – जब आपके सपने आपके बन जाते हैं और वो वक़्त भी जिसमे आपने कुछ चुनौतियां का सामना किया । मुश्किलों का सामना किया। क्योंकि अगर वो ना होती तो आप इतने मजबूत नए बनते ।
मुसीबतें आपको पहले से ज्यादा मजबूत बनाती हैं । जब तक में कोई दीवार आकर खड़ी हो जाती है तो उस पल पर यह नहीं पता होता कि यह क्यों हो रहा है । कुछ लोग इस दिवार को ही अपना आखिरी पड़ाव मान लेते हैं और अपने सपनों को अधूरा ही छोड़ देते हैं ।
पर हर कोई ऐसा नहीं होता।
कुछ लोग वो भी होते हैं जो ये सोच रख कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हैं कि ये दीवार अगर मेरे रास्ते में आई है मतलब या तो मेरा रास्ता ही ये नहीं है या हो सकता है इस छोटी सी समस्या को हल कर के मैं अपने रास्ते में आने आने वाली बड़ी समस्या से अपनी सुरक्षा कर लुंगा ।
हमेशा सोचें कि आपकी समस्याएं हमेशा के लिए छोटी ही होती है और ऐसे ही रास्ते में आने वाली चुनौतियों का हिम्मत से सामना करते करते कब आप अपनी मंजिल तक पहुंच जाओगे । आपको पता भी नहीं लगेगा ।
कई बार हमारा ये कठिन समय ही हमें इक ऐसा इंसान बनाना देता है जैसी अपनी जिंदगी जीने के लिए हमको उनमें चाहिए ।
अधिक मजबूत । अधिक शक्तिशाली ।
इसलिये कभी भी किसी दूसरे इंसान को ना तो अपनी जिंदगी के फैसले लेने दो और ना ही उन उनकी राय को खुद पर असल डालने दो ।
इस article को पढ़ने के लिए धन्यवाद।