मुझे नहीं पता की वो क्या सपना है जो आपने देखा है खुद के लिए । लेकिन हां! मुझे ये 100% पता है की वो सपना संभव है। तभी तो आपने उस सपने को पूरा करने का सोचा है।
मुझे ये भी पता है की उन सपनों को पाना भी आसान नहीं होगा। बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। बहुत मुश्किलें आएंगी। अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना मुश्किल होगा। अपने सपनों को पूरा करने के रास्ते में बहुत सारी निराशाओं का सामना करना पड़ेगा । Failure का सामना करना पड़ेगा । शारीरिक रूप से और मानसिक रूप से कुछ दर्द भी होगा ।
एक पल ऐसा भी आता है जब आप खुद पर शक करने लगते हो की आप अपने सपने पूरे कर भी पाओगे के नहीं । तुम शिकायत भी करते हो भगवान से की ये सब मेरे साथ ही क्यों हो रहा है । मैं कुछ गलत तो नहीं चाहता । मैं तो बस अपने लिए और अपने परिवार के लिए एक अच्छी जिंदगी चाहता हूं और उसके लिए मेहनत भी कर रहा हूं ।
जो इंसान भी अपनी जिंदगी में अपने सपनों को लेकर समर्पित है और अपनी जिंदगी में मुश्किलों का सामना कर रहा है । मेरा सिर्फ इतना कहना है। चाहे जो भी हो जाए। जो भी हो जाए । तुम्हे हार नहीं माननी है ।
अगर मुश्किल वक्त आया है तो वो जाने के लिए आया है । रहने के लिए नहीं और चला भी जाएगा । पर अगर इससे डर के आपने अपने सपनों को छोड़ दिया तो पछताओगे । जिंदगी भर पछताओगे । अब रास्ते में कदम बढ़ाया ही है तो मंजिल पर पहुंच कर ही रुकना । जो आधे रास्ते में आकर हार मान लेता है, उसको न तो मंजिल मिलती है और ना ही जिंदगी भर की मानसिक संतुष्टि ।
वो इंसान आजीवन बस ये सोच-सोच कर रोता है की मैं अपने सपने पूरे नहीं कर पाया । हालांकि उस वक्त जब समय था । उस वक्त क्यों नहीं हौंसला दिखाया । अब रोने का कोई फ़ायदा नहीं ।
Greatness यानी कि महानता, महानता एक ऐसी चीज है जिसको एक खास इंसान ही पा स्कता है जिसमे कुछ अलग हो।
ये भी दुनिया की सच्चाई है की हम सब खुद में special है । हर इंसान की अपनी एक खासियत है और हर इंसान दूसरे से हर तारीके से अलग है ।
इसका मतलब ये है की कुछ बड़ा करने की खासियत तो हम सब में है । सबसे ज्यादा जरूरी है ये मानना कि आप खास हो । आप भी अपनी जिंदगी में हर बड़े से बड़ा काम कर सकते हैं ।
पर दुनिया के 99% लोग कौनसे हैं ?
वो लोग, जिनके लिए जिंदगी क्या है । सुबह उठो, सारा दिन नौकरी करो, खुद की मेहनत से किसी दूसरे के सपने पूरे करो, घर आओ, खाओ और सो जाओ ।
अरे तो आपकी खुद की जिंदगी कहां है । खुद के सपने कहां हैं। बस मन में है । क्योंकि होंसला थोड़ा है उनको पाने का । तुम खुद के सपने पूरे करने की बजाये सारा दिन मेहनत कर के दूसरे इंसान के सपने पूरे करने में विश्वास रखते हो ।
क्या तुम जानते हो वो दूसरा इंसान जिसके लिए तुम नौकरी कर रहे हो । सारा दिन इतनी मेहनत कर रहे हो । वो कौन है । वो 1% लोगों में से एक जो अपनी जिंदगी में सफलता हासिल करते हैं। अपना सपना पूरा करते हैं ।
जिसे ये नहीं फर्क पड़ता की तुम क्या कर रहे हो और क्या नहीं। उसे बस इतना पता है कि उसके सपने पूरे हो रहे हैं। उसने जो सोचा है,उसने वो पाया है और वो हर कदम आगे बढ़ रहा है ।
- क्यों ये 1 % बस एक प्रतिशत ही रह जाता है ?
- क्यों दुनिया का हर इंसान अपने सपने पूरे नहीं कर पाता?
शक्ति तो सबमे है। पर अपने अंदर की इस शक्ति का इस्तेमाल वो 1% लोग ही करते हैं और बाकी के 99% बस शिकायत करेंगे की उनकी जिंदगी बहुत बुरी है । जिंदगी सब को एक जैसी ही मिलती है । कोई उसको निखार देता है और कोई बिगाड़ देता है ।
इसका कारण क्या होता है की आप लोग अपना ये कीमती समय बस दूसरो में लगाकर बर्बाद करते हैं । दूसरों को खुश करने में लगाते हैं । अपना ज्यादा से ज्यादा समय उस चीज में लगाते हैं की दूसरे आपको पसंद करें । दूसरा इंसान आपसे प्रभावित हो ।
पता है क्या ?
आप अपना इतना समय दूसरों के बारे में ही सोचने में लगता हैं। आप भूल ही गए हो की आप कौन हो । आपकी असली शख्सियत क्या है ।
वो लोग जो भागते हैं अपने सपनों के पीछे, उनके लिए जिंदगी का एक स्पेशल मतलब होता है और जिस दिन आप अपनी जिंदगी का मतलब समझ गए । खुद को दूसरों से अलग समझना शूरु कर दिया । खुद की uniqueness को समझ गए कि आप ऐसा कितना कुछ कर सकते हैं जो दूसरे नहीं कर सकते ।
स्वयं की पहचान बनाएं और अपने जीवन में कभी भी किसी व्यक्ति की नकल न करें । हर इंसान की अपनी personality होती है । दूसरे इंसान की अपनी personality है और आपकी अपनी personality है ।
एक चीज जरूर याद रखना की हर इंसान आपको पसंद करे ये जरुरी नहीं । आपका लक्ष्य आपके लिए क्या है। आप उसको दिल से पूरा करना चाहते हो । सिर्फ और सिर्फ वो matter करता है और आपका goal दूसरों की नजरों में कुछ भी हो । आपको फ़र्क नहीं पड़ना चाहिए ।
आपको सिर्फ अपने goal, अपने vision से फर्क होना चाहिए की मुझे ये पाना। मुझे ध्यान नहीं देना है कि दुनिया इसके बारे में क्या सोचती है। मेरे लिए मेरा सपना महत्वपूर्ण है और मैं उसे पाकर रहूंगा ।
वो इंसान जो अपने सपनों को जीते हैं । उनको पता है की उनके ये सपनों का पूरा होना या ना होना उन पर ही निर्भर करता है । इसलिये अगर अपने सपने पूरे करना चाहते हो । वो काम करना चाहते हो जो आज से पहले कभी नहीं किया ।
तो खुद पर थोड़ा निवेश करना शुरू करो । खुद के लिए काम करना शुरू करो । आपके बारे में किसी दूसरे इंसान की राय को सच साबित मत होने दो। अगर आप मेहनत कर रहे हैं । प्रयास कर रहे हैं । चाहे फल अभी नहीं मिल रहा । आपको तो दिख रहा है ना की आप मेहनत कर रहे हैं । आप लगातार अपने सपनों को पाने में लगे हुए हैं ।
यहां तक कि अगर वो मेहनत किसी को ना दिखें । आपको तो दिख रही है ना। तो फर्क नहीं पड़ता किसी की सोच से ।
दूसरों के नेगेटिव कमेंट के लिए बस अपने दिमाग के दरवाजे बंद रखो । क्योंकि ये दुनिया ऐसी है । अगर आप फेल हो रहे हैं तो ये लगातार आपको सुनाएगी । Negative बातें बनाएगी आपके बारे में और अगर आप सफलता हासिल करते हैं अपनी जिंदगी में तो यह दुनिया जलेगी ।
पर आपका साथ आपके success यां failure में कभी नहीं देगी । तो तुम उनकी बातों को क्यों serious ले रहे हो जिन्होंने तुम्हारा साथ कभी दिया ही नहीं और न ही कभी देंगे । तुम लगे रहो । बस अपने vision की तरफ देखो और फोकस केवल अपने vision पर रखो, दुनिया पर नहीं ।
“Don’t let anyone steal your dreams.”
अगर कोई आप पर विश्वास नहीं करता। नहीं मायने रखता । आपको बस खुद पर विश्वास करना है। अगर बार–बार हार रहे हो । तो खुद से बस इतना कहना है की अभी कुछ खत्म नहीं हुआ । जब तक मैं जीत नहीं जाता । जब तक मैं जीतता नहीं , तब तक ये सफर तो खतम नहीं होगा ।
इस Article को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद । अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई और आप ऐसी ही पोस्ट देखना पसंद करते हैं तो हमारे Newsletter को जरूर सब्सक्राइब करें ताकि हमारी अगली पोस्ट की तत्काल सूचना आप आ सके ।