हम सबका अपनी जिंदगी के लिए एक अलग ही नजरिया होता है और हम में से कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी जिंदगी में होने वाली हर चीज के सिर्फ सकारात्मक पहलू देखते हैं कि चाहे स्थिति जैसी मर्जी हो – अच्छी या बुरी पर इसमे अच्छा क्या था । इसमे मुझे क्या सिखने को मिला ।
वहां हम में से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बस हर चीज के लिए जिंदगी को ही दोष देते रहेंगे कि जिंदगी बहुत मुश्किल है ।
अरे अपना नजरिया बदलोगे तो मुश्किल चीजें भी आसान लगेंगी ।
क्यों कुछ लोगों को एक ही बगीचे में सिर्फ उसकी सुंदरता दिखती है । बहुत ही अच्छे और खुशबुदार फूल दिखते हैं । वहीं कुछ लोगों को उसी बगीचे में सुखे पत्ते और आस पास का थोड़ा सा गंद दिखता है ।
हर चीज के अच्छे और बुरे दोनों पहलू होते हैं । अपना नजरिया बदलोगे चीजों को देखने का तो सब बदलेगा । दरअसल, बाहरी दुनिया हमारे भीतर की दुनिया का प्रतिबिंब मात्र है।
दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी जैसी आपकी मंशा होगी उसे देखने की । जैसा महसूस करोगे, उसी नजरिया से दुनिया को देखोगे ।
अगर अपने अंदर से स्थिर हो, मजबूत हो तो कोई आपको हिला नहीं सकता । बस ठान चुके हो कि ये काम करना है तो करना ही है । अरे दुनिया की कोई ताकात नी आपके गोल को पाने से रोक सकती ।
अगर अपनी खुशी को बाहरी दुनिया पर निर्भर रखोगे तो कभी भी खुश रह ही नहीं पाओगे और जिंदगी भर अपनी खुशी के लिए तरसोगे ।
अरे ये दुनिया है और सब यहां पर अपने बारे में ही सोचते हैं ।
कुछ लोग अपनी जिंदगी को जीते हैं अपने नियम से, अपने उसूलों से और कुछ लोग सिर्फ जिंदगी में जो भी चल रहा है । उसको बस वैसे ही बिताते रहते हैं कि जो किस्मत में लिखा है हो जाएगा ।
अरे अपनी किस्मत खुद लिखो ना । आपकी किस्मत सिर्फ और सिर्फ आपके अपने हाथ में है । एक बात हमेशा याद रखो कि नहीं मायने करता की स्थिति जितनी मर्जी मुश्किल क्यों न हो ।
जैसे मर्जी परिस्थितियाँ हो । ये आपकी शक्ति है । आप का जज्बा है । जो ये तय करता है की आप जीतेंगे या नहीं। हम एक पीड़ित इंसान की तरह क्यों व्यवहार करने लग जाते हैं जब कोई स्थिति हमारे नियंत्रण से बाहर निकल जाती है ।
ये याद रखें की भगवान ने आपको समस्याएं दी हैं । आपकी क्षमता को जानते हुए । वह जानता है कि आपके पास इसका सामना करने का साहस है । इसे संभालने की क्षमता है ।
अगली बार अब जब कभी आपकी जिंदगी में चुनौतियां आएं तो ये याद रखें कि आप अपनी समस्याओं से ज्यादा शक्तिशाली हो ।
हमेशा अपने आप से कहें,
“मैं अपने जीवन में होने वाली किसी भी चीज़ से बड़ा हूँ”
आपकी जिंदगी में जो मुश्किलें आती हैं वो आपको और भी मजबूत बना देती हैं। अगर एक बार आपने जिंदगी के इन धारणा को स्मझ लिया ना तो आप अपनी में किसी भी चैलेंज से डील कर सकते हो ।
अपने संघर्षों से, चुनौतियों से सीखें ।
इसे समस्या के रूप में न लें ।
इसे एक सबक के रूप में लें ।
आपने देखा होगा कि कई बार एक ही समस्या को लेकर दो अलग लोगों के अलग रवईया होता है ।
क्यों ?
नज़रिया
आखिर वो क्या चीज है जो एक बंदे को दूसरे से अलग बनाता है । बस एक सोचने का तरीका और यह सोचने का तरीका जीवन जीने के अलग-अलग तरीके बनाता है।
बस अपने विचारों की शक्ति को समझो…
जो है आपकी ये सोच है और आपकी जिंदगी में सांसे बड़ा किरदार ही आपकी सोच का है। आपके विचार का है ।आपकी यह सोच, आपको आबाद भी कर सकती है और आपको बरबाद भी ।
क्या लिए अपनी सोच को पॉजिटिव रखें । जितना हो सके ।
क्योंकि हमारे फैसले, हमारी हरकतें । सब कुछ हमारे सोचने के तरीके पर निर्भर करता है। आप जीवन को अपने तरीके से जीने के लिए पैदा हुए हैं और आपके विचार ही आपका जीवन बनाते हैं ।
इसलिये अब और इंतजार मत करो । अपने लाइफ को जीने का नजरिया बदलो । अपने विचार को पोषण करो। क्योंकि जो करना है अभी करना है । आपके सपनों का जीवन आपका इंतजार कर रहा है ।
इस article को पढ़ने के लिए धन्यवाद