क्या आपने अपनी जिंदगी में कुछ सपने देखे हैं ? पर अचानक जिंदगी में कुछ परेशानी आ गई जिसकी वजह से आपको लगता है कि आपके सपने नही पूरे होंगे ।
क्या आप पर बहुत सी जिम्मेदारियां आ गई है जिसके कारण आप अपनी उन जिम्मेदारियां के नीचे दब गए हैं या आपकी जिंदगी में कुछ और ऐसा हो गया है जिसकी वजह से आपको लगेगा कि आपके सपने नहीं पूरे होंगे।
सबसे पहली बात तो ये याद कर लो और इसको अपने दिमाग में बिठा लो कि अगर अपने सपनों को पूरा करना है तो पहले अपने सपनों को जिंदा रखना होगा । क्योंकि अगर अपने मन में अपने सपनों को जिंदा रखोगे तो 100% चांस है उसे पाने के । लेकिन अगर आपने जिम्मेदारियों से डर कर और हालातों से मजबूर हो कर अपने सपनों को मार दिया । तो न तो आपके सपने आज पूरे होंगे और न ही कभी भविष्य में ।
पता क्या होता है ?
लोग बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए प्रयास भी करते हैं और उसमे अगर सक्सेस नहीं मिलता तो निराश होकर बैठ जाते है और उन्हें अपना सपना टूटा हुआ नजर आने लगता है ।
पर नहीं ।
आपको ऐसा नहीं करना है । आपको बाकियों की तरह फेल होकर निराश हो जाने वाले लोगों की भीड़ का हिस्सा नहीं बनना है । सबसे पहले तो ये सचाई जान लो कि अगर आप फेल हो भी जाते हो तो इसका यह मतलब नही की आपकी सफलता की तरफ जाने वाला रास्ता खतम हो गया है । असफलता तो सिर्फ आपके सफलता के रास्ते का एक भाग है ,एक रुकावत है जिसको आपको पार करके सफलता की तरफ जाना है।
दूसरी बात यह कि आज के इस प्रतियोगिता के समय में आपको अपने सपनों को पाने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी होगी और सफलता मिलने में समय लगता है ।
पर इस टाइम गैप है के दोरान आपको अपना आत्मविश्वास कम नही होने देना है । कमजोर नही पड़ना है । कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके सपने तो है । पर उन तक पहुंचने का रास्ता नहीं है यां फिर रास्ता तो है लेकिन उस रास्ते पर चलने के लिए कोई स्त्रोत ( Source ) नहीं है ।
अगर आपकी स्थिति भी कुछ इस तरह की है तो फिर भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है । इस दुनिया में बहुत से ऐसे लोगों की उदाहरण है जिन्होने अपने हालातों को खुद को कमजोर नहीं करने दिया और स्त्रोत ( Source ) कम होते हुए भी खुद के सपनों का बलिदान नहीं दिया ।
हिमा दास , महिंद्र सिंह धोनी, शाहरुख खान । इनके पास भी स्त्रोत ( Source ) कम ही थे । यह लोग आज अपने पेशे में सफलता की बुलंदियों पर हैं । स्रोत ( Source ) उनके पास भी कम थे पर उनके सपने इतने बड़े थे कि उनके हालात उनके सपनों को हरा नही पाए ।
बस उन रुकावतों को छोड़ दो । जो आपको आपके सपनों से पीछे खींचती है । टी.वी., मोबाइल फोन आदि । इनका उपयोग करो । सिर्फ उतना ही, जितनी जरूरत है । अपने सपनों को पूरा करने के लिए अगर इनकी मदद चाहिए तो इनका उपयोग करो । पर अगर ये आपको अपने सपनों से पीछे खींचने लग जाए तो छोड़ दो इनका साथ । अगर फिर भी यह चीजें आपका ध्यान भटकाएं तो एक बार आखों के आगे अपना सपना ले आना ।
खुद से बस इतना ही कहना है कि ये चीजें जरूरी नहीं है । सपने जरूरी है और यहां तक कि आपके कोई दोस्त, रिश्तेदार भी जाने अनजाने में आपके सपने में अगर रुकावत पैदा कर रहे है तो उनको छोड़ दो या उनसे कॉन्टैक्ट कम कर दो । इसमे ही आपकी भला है ।
क्योंकि कल को जब आप अपने सपने पूरे ना होने की वजह से अफसोस महसूस करोगे तो ये लोग नहीं आएंगे तब । सिर्फ आप अपने सपनों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं । इसलिए कभी किसी को अपने सपने खतम न करने दें।
बस अपने सपनो को हासिल करो और उंचाइयां पाओ ।
इस article को पढ़ने के लिए धन्यवाद । ऐसे ही मोटिवेशनल आर्टिकल की तत्काल सूचना पाने के लिए हमारे Newsletter को subscribe जरूर करें ।