हम सब की जिंदगी में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें हम अपनी जिंदगी में पूरा करना चाहते हैं । कोई समस्या जिन्हें हम अपनी जिंदगी से दूर भगाना चाहते हैं या अपनी फैमिली को खुश देखना चाहते हैं या वजन कम करना चाहते हैं या फिर कोई पुरानी आदत छोड़ना चाहते हैं या फिर कोई काम शुरू करना चाहते हैं ।
लेकिन कई बार दिन पर दिन बीत जाते हैं । महीने बीत जाते हैं । यहां तक कि सालों बीत जाते हैं ।
बहुत आसन होता है निराश हो जाना और कह देना की मैं कुछ नहीं कर सकता । हम सब अपनी जिंदगी में असफलताओं से……निराशा से……दर्द से गुजरे हैं पर दर्द तो जिंदगी का हिस्सा है । दर्द हममें बदलाव लाता है।
ये दर्द, ये परेशानियां हमको कभी वैसा रहने ही नहीं देती जैसे की हम पहले थे । हर दर्द भरा समय आपको विकास को और लेकर आता है । आप में कुछ आदतें विकसित होती हैं और जब आप समस्या से बाहर निकलते हैं तो आप पूरी तरह से एक अलग इंसान होते हो ।
अब बात ये है की ये दर्द आपको किस तरीके से बदलेगा यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है ।
आप bitter या better बन सकते हैं । यह आप पर निर्भर करता है । आप एक हारे हुए इंसान की तरह अपने सपनों को छोड़ देते हो या फिर एक नई आग , एक नई तयारी के साथ, नए अवसर को तलाश करने के लिए उत्साहित होते हो । यह आप पर निर्भर करता है ।
अपनी जिंदगी में दर्द के बारे में शिकायत करना बंद कर दो क्योंकि बिना दर्द के आप अपनी जिंदगी में अपनी मंजिल तक कभी नहीं पहुंच सकते और अपनी जिंदगी में हर इंसान किसी न किसी मोड़ पर दर्द को अनुभव करता है । आपको इस दर्द को ही अपनी ताकत बनाना होगा और इस दर्द से निखर कर निकलना होगा ।
आपको इस दर्द का सिर्फ सामना ही नही करना है । बल्कि अपने अंदर हर समस्या से, हर दर्द से गुजरने का, उससे कुछ सीखने का जज्बा पैदा करना है।
देखो…….कठिनाइयां जीवन का एक हिस्सा हैं । ये आपकी जिंदगी में हैं और हमशा रहेगी । तो खुद से यह कहना बंद करो कि मैं अब और समस्याओं का सामना नहीं कर सकता या दर्द नही सह सकता ।
आप कमजोर नहीं हो । आप बहुत मजबूत हो । सिर्फ इसलिए कि कुछ चीजें अभी नही हो रही । इसका मतलब यह नहीं है कि यह चीजें कि वो कभी नही होंगी।
नहीं Matter करता कि आपने अपने सपनों को पाने की कोशिश कब की । हो सकता है साल पहले या 30 साल पहले । अगर आज भी उस चीज क बारे में सोचते हो तो मतलब की आज भी वो सपना आपके मन में जिंदा है । इसका मतलब है आपको अभी आपकी मंजिल नहीं मिली है । कोशिश करो । तब तक करते रहो । जब तक आपके सपने आपके न बन जाएं ।
यह आपका समय है । यह आपका क्षण है । सोच लो की ये मेरा समय है अपने सपनों को पूरा करने का । ये मेरा समय है अपने करियर में आगे बढ़ने का । ये मेरा समय है अपनी मंजिल में आगे बढ़ने का ।
तो बस अपने दिमाग को अब डालो सही रास्ते पर और बस अब रुकना मत । जब तक आपकी मंजिल नहीं आती ।
इस article को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद ।