हमें कभी-कभी लगता है कि भगवान ने सबको कोई न कोई skill दी है । कोई talent दिया है पर मुझे क्यों नहीं ।
याद रखें
क्या दुनिया में कोई इंसान भी ऐसा नहीं है जिसमे कुछ खास ना हो । दुनिया का हर इंसान स्पेशल है और हर इंसान में कुछ ना कुछ खास है । बस बात है उस खास चीज को पहचानने की ।
अपने टैलेंट को पहचानने की ।अपनी प्रतिभा को पहचानने की ।
पता है दुनिया में तीन तरह के लोग होते हैं ।
- पहले तो वो…….जिनके पास प्रतिभा होती है ।
- दूसरे वो ……… जिन्को पता होता है की उनके पास कोई प्रतिभा है ।
- तीसरे वो लोग……जो की असल में अपने टैलेंट का पता लगाने के बाद अपने टैलेंट को इस्तेमाल करते हैं ।
1) बात करते हैं पहली श्रेणी के लोगों की – जिनके पास टैलेंट होता है तो जैसे मैंने पहले भी बताया की प्रतिभा सब के पास होता है दुनिया में कोई इंसान ऐसा नहीं है जिसके पास कोई प्रतिभा ना हो ।
2) बात करते हैं दूसरी श्रेणी के लोगों की तो कुछ लोगों को जिंदगी के किसी मोड़ पर आ के पता लग जाता है कि उन पास क्या प्रतिभा है अगर वो खुद को जानने की कोशिश करें तो । खुद की खासियत को , खुद को कमियों को पहचानें तो ।
3) अब बात करते हैं तीसरे तरह के लोगों की । जो वास्तविक में अपने इस प्रतिभा को उपयोग करते हैं और दुनिया मैं सिर्फ कुछ ही लोग हैं ऐसे जो की अपनी खासियत, टैलेंट, अपनी प्रतिभा पता लगने के बाद उसका उपयोग कर के अपने सपने पूरे करते हैं और सफलता हासिल करते हैं ।
जब आप लोग अपनी पढ़ाई खत्म करते हैं तो आपके कुछ सपने होते हैं । आपको अपनी खासियत का भी पता होता है ।
लेकिन जब आप अपना पेशा चुनते हैं ………तो सिर्फ उन चीजों को देखते हो जो आपकी शैक्षिक योग्यता में हैं। आपके प्रमाणपत्र में हैं ।
और अपने टैलेंट को भूल जाते हो । अपने interest पर ध्यान न देकर सिर्फ वो काम चुनते हो जो आपकी एजुकेशन के फैसला से सही हो ।
पर आपके interest का क्या ?
आपकी असली कबीलियत का क्या ?
जिससे आप अपनी जिंदगी बदल सकते हैं । दुनिया बदल सकते हैं । अपने सारे सपने पूरे करते हैं ।
पता है समस्या कहां आती है । अपनी बात सामने रखने की। आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो शायद अपनी जिंदगी मैं अभी वो काम कर रहे है उस पेशे में हैं जिनमे उनका बिलकुल भी रुचि नहीं है लेकिन उनकी शिक्षा के अनुसार वो पेशा सही है ।
अरे पर तुम्हारे interest का क्या ?
कितनी देर तक ! आखिर कितनी देर तक रह लोगे इस काम में ।
एक दिन ऐसा आएगा जब तुम अपने उस जुनून को फॉलो करने में , अपनी उस प्रतिभा को इस्तेमाल करने में पीछे रह जाओगे और समय बहुत आगे निकल चुका होगा ।
लेकिन हमेशा की तरह आप अपने interest को follow करने डरते हो । यह सोचते हो कि अपने interest ko follow किया तो
लोग तो बातें बनाएंगे ।
कि अगर वहां करना था तो पढ़ाई क्यों की ।
तो पहली बात इसको दिमाग में बिठा लो ।
ये पढाई आपने की है…….लोगों ने नहीं ।
तो इसकी चिंता भी आपको होनी चाहिए । लोगों को नहीं ।
ये सपने आपके हैं । लोगों के नहीं ।
ये प्रतिभा आपकी है । लोगों की नहीं ।
अरे ये काम सिर्फ आप कर सकते हो । लोग नहीं ।
और अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत सिर्फ और सिर आप में है । लोगों में नहीं ।
यहां तक कि तुम ये सोचो कि ये लोग जलते है तुमसे की तुममें इतना talent क्यों है ।
उन में क्यों नहीं ………
इसलिये वो सिर्फ तुम्हें अपने सपनों से पीछे खिचना चाहते हैं । लेकिन तुम्हे भी पता है कि तुम्हे क्या करना है और किस चीज पर ज्यादा ध्यान देना है । अपने सपनों पर या फिर लोगों की बातों पर ।
यह अपने भी तुम्हारे हैं और यह फैसला भी तुम्हारा है ।
अब सोचो तुम्हारे लिए यह लोग मायेने रखते हैं या तुम्हारे सपने ।