जब हम कुछ सफल लोगों को अपने सपनों को पाते हुए देखते हैं तो ये हमें अपने सपनों का एहसास दिलाते हैं । पर हम अपने सपनों के लिए कुछ करने कि बजाये बहुत सा समय बस सोचने में ही निकाल देते हैं ।
पर सिर्फ सोचने से आप अपने सपनों को नहीं पा सकते। आपको अपने सपनों को पाने क लिए कुछ करना भी होगा ।
अपने रोज–रोज के काम मे व्यस्त हो जाना बहुत आसान होता है । बहुत ही आसान होता है यह भूल जाना कि हम जी ही क्यों रहे हैं, हमारी जिंदगी का उद्देश्य क्या है ।
क्या आप अपनी जिंदगी का मतलब जानते हो ?
क्या आपके कोई सपने हैं जिंदगी में ?
तो फिर क्यों किसी चमत्कार होने के इंतजार में अपना समय बर्बाद कर रहे हो।
अवसर का इंतजार करना बंद करो । खुद अवसर पैदा करो । अगर सफलता आपके पास नहीं आ रहा…तो आप सफलता के पास जाओ । हर कोई सपना देखता है पर हर कोई उसे पा नहीं पाता । यह सब निर्भर करता है की आप अपने सपनों को पाने के लिए आखिरकार कर क्या रहे हो।
जैसे मैंने कहा कि सिर्फ सोचना काफ़ी नहीं है । अपने सपनों को पाने के कुछ rules होते हैं ।
वो हैं:-
- Dream it
- Plan it
- Do it
इसके सपने देखो ( Dream it )
आप इसे अपनी जिंदगी का लक्ष्य कहो, सपना कहो या इसे अपनी जिंदगी का मिशन कहो ।
पर जो भी हो कुछ बड़ा हो सपने देखें। कभी भी छोटे – छोटे लक्ष्यों को प्राप्त करके खुद को संतुष्ट मत करो ।
अपनी जिंदगी के बड़े लक्ष्य को पहचानो जिनको आप पूरा करना चाहते हो जिस उदेश्य के लिए तुम इस जिंदगी में आये हो।
हालांकि वो छोटे-छोटे लक्ष्य आपको आपके बड़े लक्ष्यों को पाने में मदद कर सकते हैं । आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा सकते हैं।
ढूंढो कि वो क्या चीज़ है जो आपको inspire करती है जो आपको जुनून से भर देती है
कोई profession या कोई hobby । ढूंढो उसे।
अपनी जिंदगी में एक vision का होना बहुत ज़रूरी है। अगर आप अकेले बस खुद से कह दो कि मुझे अपनी जिंदगी में सफल होना है । इसका कोई मतलब नहीं जब तक आपका लक्ष्य साफ़ नहीं है कि मुझे बस जिंदगी में यहीं चाहिए हर कीमत पर चाहे जो मर्जी हो जाये । चाहिए तो बस यहीं ।
इसकी योजना बनाएं ( Plan it )
आपके जीवन में एक सपना है आपके जीवन में एक लक्ष्य है । अब बारी है इसकी योजना करने की ।
आपके लक्ष्य तब तक एक इच्छाएं बनकर रहती हैं जब तक आप अपने लक्ष्यों को कोई deadline नहीं देते या ये नहीं तय करते हैं कि आप को कब कहां और कैसे अपने लक्ष्य को हासिल करना है ।
अपने सपनों को पूरा करने के लिए जो भी गतिविधियां आपको करनी है हमें योजना करो । जब आपके यह प्लान एकदम clear होंगे । तो आपका फोकस हमेशा अपने अगले कदम पर रहेगा ।
किसी भी मंजिल तक पहुंचने के बहुत से रास्ते होते हैं पर आपको वो रास्ता चुनना है जो आपके लिये best हो ।
करो ( Just do it )
अब जब आपने सब कुछ plan कर लिया है तो अब बारी है एक्शन की । अपनी जिंदगी में अपने हर दिन अपनी मंजिल की तरफ बस बढ़ते जाओ । प्रयास करते जाओ ।
सीधी सी बात है अपनी सफलता को पाने का जो रास्ता है वो सरल होता है पर हमें रास्ते में हर कदम पर चलने के लिए कुछ प्रयास चाहिए और बहुत से लोग पहले चरण पर ही रुक जाते हैं जो कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है ।
हम बड़े सपने देखने से डरते हैं और खुद पर संदेह करते हैं । खुद पर विश्वास रखो और ये सोचो की पूरी दुनिया में सिर्फ आप ही हो । आप बेहतर नहीं बेहतरीन हो । अपने पर विश्वास रख कर सिर्फ आगे बढ़ो ।
यह जिंदगी निकल रही है । समय जा रहा है । एक बार ये जो समय , ये जो पल चला गया वो वापिस नहीं आएगा ।
बस इस पल को जब्त करें और अपने सपनों को प्राप्त करो ।