आपका समय आपके लिए क्या है ?
कभी सोचा है ? नहीं सोचा तो सोचो । आज ही सोचो ।
अगर आपका अपना जीवन में कोई मक़सद नहीं है । कोई सपना नहीं है । कोई लक्ष्य नहीं तो शायद तुम अपने समय की मूल्य नहीं जान पाओगे।
क्योंकि तुम्हारे लिए यह दिन आ रहा है रोज के काम में बीत रहा है और खत्म हो रहा है । आप अपने समय की कीमत कभी नहीं समझ पाएंगे ।
लेकिन हाँ !
- अगर आखों कुछ सपने है ।
- दिल में जुनून है कुछ कर दिखाने का ।
- एक मकसद है जिंदगी का ।
तो तुम्हारे सपने तुम्हारे इस goal की कीमत है तुम्हारा ये समय ।
तुम्हें अपना ये समय…अपना ये कीमती समय देना है सिर्फ अपने सपनों को । 100% dedication के साथ अपने इस समय को अपने सपनों में निवेश करना है ।
बस इसी की जरुरत है । तो अब मुद्दे पर आते हैं । अपने जीवन में , अपनी जिंदगी में सफलता हासिल करने के लिए आपको अपना जीवन में समय प्रबंधन को महत्व देना होगा ।
बस अपने इस समय को सही तारीके से उपयोग करना होगा और जिंदगी में सफलता हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं है ।
क्या दुनिया में सब कुछ संभव है और सब आसन है ?
जब हमारा टाइम मैनेजमेंट अच्छा होता है तो हम अपने सफलता की तरफ तेजी से अपने कदम बढ़ाते जाते हैं ।
लेकिन वास्तव में बहुत से लोगों का ये पसंदीदा डायलॉग बन चुका है की …. क्या करें …. समय की बहुत कमी है। समय ही नहीं मिलता और यह dialogue आपके सफलता के बीच की सब से बड़ी रुकावत है ।
याद रखो ये जो आज kal की आदत होती है ना यानि ताल-मटोल करने की आदत ये सबसे गन्दी आदत होती है जो बरबाद कर के रख देती है इंसान को ।
इस लिए जिंदगी में अगर कुछ करने का सोचा हुआ है तो इस आदत से कोसों दूर रहना । नहीं तो ये आदत श्राप बन कर तुम्हारे सपनों को खा जाएगी ।
तुम्हारे सपने तुम्हारे लिए कीमती है के नहीं । पहले इसका जवाब मांगो खुद से । अगर तुम्हारे सपने तुम्हारे लिए जरुरी हैं तो अपने जिंदगी में Time Management को अपनाएं ।
यह दिन आपका है और इस दिन का पूरा कंट्रोल सिर्फ और सिर्फ आपके अपने हाथ में है । अगर आप उठने की इक अच्छी आदत बनाना लेटे हो तो आप अपनी जंग तो वही जीते जाते हो ।
पता क्या करो……
जो भी काम आपके पूरे दिन में करते हैं उसकी एक लिस्ट बना लो । अगर अपने दिन को योजना के हिसाब से करोगे तो बहुत आसानी से अपने सारे काम कर लोगे । क्योंकि अगर योजना तैयार होगी तो आपको पता होगा कि आपको कब
क्या और
कैसे करना है ।
और आपके पास बर्बाद करने के लिए समय होगा ही नहीं ।
और एक बहुत महत्वपूर्ण बात !
अपनी जिंदगी में 20-20-20 रूल को जरूर follow करो ।
अब आपके दिमाग में यही चीज होगी कि आखिर ये 20-20-20 रूल हक क्या ?
- इस rule का मतलब है कि आपको सुबह जल्दी उठ कर अपने दिन के पहले घंटे में पहले 20 मिनट व्यायाम को देने है जो आपके दिमाग में सकारात्मक विचार पैदा करने में और आपको सारा दिन सकारात्मक रखने में मदद करेगी ।
- और आगे 20 मिनट पूरे दिन की planning करने में लगाने हैं कि मुझे पूरा दिन में क्या, कब और कैसे करना है जिससे सारा काम सुचारु रूप से हो जाए और
- आखरी 20 मिनट कुछ अच्छा पढ़ने में लगाएं ।
अगर आपने ये करने शुरू कर दिया तो आप अपने दिन की शुरुआत करने के लिए, अपने सपनों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्यार हो ।
याद रखें कि अपनी जिंदगी में वहीं इंसान सफलता की ऊँचाई हासिल करता है बंदा जो हमेशा अपने समय का सही इस्तेमाल करने के लिए तैयार रहता है और ऐसे इंसान के पास कभी भी समय की कमी नहीं होती क्योंकि उसका हर पल सिर्फ और सिर्फ अपने सपनों के लिए समर्पित है और किसी चीज के लिए नहीं और अपने सपनों के लिए ही समर्पित रहता है जब तक उसे सफलता न मिल जाए ।