दोस्तों आज बात करते हैं बदलाव के बारे में कि बदलाव है क्या और एक छोटे से बदलाव का हमारी जिंदगी पर क्या असर पड़ता है । हममें से बहुत से लोग ऐसे हैं जो कि बड़े-बड़े सपने देखते हैं लेकिन उनको पूरा नहीं कर पाते – क्यों ?
क्योंकि वो अपनी जिंदगी में कुछ बड़े बदलाव लाने से डरते हैं ।
पर कौन कहता है कि आपके सपने तभी पूरे होंगे जब आप अपनी जिंदगी में कुछ बड़े बदलाव लाएंगे । कुछ भीषण बदलाव लाएंगे । जिंदगी में कुछ बड़ा पाने के लिए कोई बहुत बड़ा बदलाव लाना जरूरी नहीं है । कुछ बड़ा पाने के लिए छोटे छोटे कदम रखना, थोड़ा-थोड़ा करके खुद को बदलना, वो मायने रखता है।
अगर आप धीरे-धीरे करके खुद को बदल रहे हो । खुद में कुछ positive changes ला रहे हो तो आप खुद ब खुद अपनी सफलता की तरफ बढ़ रहे हो, अपने बड़े सपने को पूरा करने की ओर बढ़ रहे हो ।
हम अक्सर यही गलती करते हैं । हमें लगता है कि हमें अगर कोई बड़ा सपना पाना है तो हमें अपने अंदर एक बहुत बड़ा बदलाव लाना होगा । कुछ बहुत बड़ा करना होगा । जिसकी वजह से हम उस सपने को पूरा करने की शुरुआत ही नहीं कर पाते ।
याद रखो किसी सही दिशा में बढ़ाया गया एक छोटा सा कदम भी आपकी जिंदगी का सबसे बड़ा कदम हो सकता है ।
इसलिए आज बात करते हैं अपनी जिंदगी में लाने वाले इन छोटे छोटे बदलाव के बारे में जो कि बहुत ही ज्यादा जरूरी है । आप की growth के लिए भी और आपके सपने पूरे करने के लिए भी ।
1) एक कदम हर दिन ( A step a day )
आपको करना क्या है कि आपको रोज़ का एक कदम उठाना है । सबसे पहला कदम रखना और लगातार अपने सक्सेस की तरफ आगे बढ़ना, यहीं आपकी सफलता का राज है ।
अगर आप 1 साल में इतना नहीं कर पाते जितना आप चाहते थे । वो नहीं achieve कर पाते जो आप चाहते थे । लेकिन आप उसको पाने की race में काफी आगे तक आ चुके हो तो यह चीज भी उतनी ही मायने रखती है ।
याद रखो कि आपकी सफलता एक प्रक्रिया है । यह कोई अचानक मिलने वाली चीज नहीं है । कदम दर कदम आप जो भी आप करते हो । कुछ हिस्सा डालते हो उसको पाने के लिए। यह सब आपकी सफलता में जुड़ता है ।
बस आपको लगातार लगे रहना है ।
2) अपनी गति बनाए रखें ( Keep up the pace )
दूसरी बात कि जिस तेजी से तुम लगे हुए हो बस उस तेजी से लगे रहना है । कहीं भी हारना मत । कहीं भी रुकना मत । कहीं भी दिल में एक कोई शक न लाना खुद को लेकर कि
मै यह नहीं कर सकता ।
आप कर सकते हो और आप करोगे । अगर आप आधे रास्ते तक आए हो तो आप पूरे रास्ते तक भी जरूर पहुंच जाओगे । बस आपको वही गति (momentum) के साथ आगे बढ़ते जाना है ।
3) अपनी सफलता का मजा लें ( Celebrate your Success )
तीसरी सबसे important बात कि अपना हर कदम जो तुम उठाते हो – उसमें अगर तुम्हें सफलता मिलती है तो उस सफलता का जशन मनाओ । उसका आनंद लो । उसकी खुशी मनाओ कि मैं कुछ तो कर रहा हूं ।
For example :
आपने सोचा था कि आप सुबह 1 घंटा जल्दी उठोगे ।
पर आप एक घंटा जल्दी नहीं उठ पाते । लेकिन आप 30 मिनट पहले उठ जाते हो तो इस बात का अफसोस मत बनाओ कि आप एक घंटा पहले नहीं उठ पाए बल्कि इस बात की खुशी मनाओ कि आप अपने रोज के समय से 30 मिनट पहले उठे हो और इस 30 मिनट में आप बहुत कुछ कर सकते हो और खुद से कहो कि आज अगर मैं 30 मिनट पहले उठा हूं तो क्या हो गया। धीरे धीरे मैं एक घंटा पहले भी उठ जाऊंगा ।
छोटा सा कदम भी अगर आप अपने comfort zone से बाहर रखते हो तो वह आपके लिए बहुत सारे मौके लाता है।
एक दिन आप अपनी सफलता के गवाह खुद बनोगे । वो सफलता जो आपने हर मोड़ पर छोटे छोटे कदम रखकर पाई है और कभी भी, कहीं भी, किसी भी कदम पर हार नही मानी और गर्व करोगे खुद पर और अपने उन छोटे छोटे प्रयासों पर जो तुमने लगातार किए और करते चले गए ।
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद । आगे आने वाली पोस्ट की तत्काल सूचना प्राप्त करने के लिए कृपया हमारे Newsletter की सदस्यता लें ।